Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, मां के पैर पकड़कर बोला- मुझे माफ कर दो

Published : Jun 11, 2025, 03:06 PM IST
sonam raghuwanshi murder case humraaz style plot govind accuses in indore shillong

सार

Sonam Raghuvanshi News: इंदौर व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या में नया मोड़। भाई का आरोप, पत्नी सोनम ने 'हमराज' फिल्म की तरह रची साजिश। वजन तक कराया, खाई में धक्का देने का प्लान बनाया।

Raja Raghuvanshi murder case: एक साज़िश, जो किसी थ्रिलर फिल्म जैसी लगती है, लेकिन यह कोई कहानी नहीं, हकीकत है। इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। अब मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि राजा की पत्नी सोनम ने ‘हमराज’ फिल्म की तर्ज पर हत्या की प्लानिंग की थी। हत्या से पहले सोनम ने न केवल अपना और राजा का वजन कराया, बल्कि खाई में धक्का देने की योजना को भी बारीकी से परखा।

गाजीपुर से लौटते ही भावुक हुआ सोनम का भाई, मीडिया से बोला दिल छू लेने वाली बात

राजा रघुवंशी की मौत के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद जब इंदौर पहुंचा, तो वह राजा के घर जाकर उसकी मां के पैर छूकर फूट-फूटकर रो पड़ा। उसने दावा किया कि सोनम और राज के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। उसने कहा कि राज तो सोनम को दीदी कहता था, और सोनम उसे राखी बांधती थी।

यह भी पढ़ें: तय थी राजा रघुवंशी की मौत! प्लान A फेल होता तो सोनम के पास था खौफनाक प्लान B…

सोनम ने क्यों कराया था राजा का वजन? शक की सुई गहराई तक गई

राजा के भाई ने बताया कि शिलांग जाने से पहले सोनम ने न केवल राजा का वजन कराया, बल्कि खुद भी तौलाई की। राजा की तुलना में सोनम का वजन करीब चार से पांच किलो अधिक था। इस पर संदेह जताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सोनम यह जानना चाहती थी कि वह राजा को अकेले खाई में धक्का दे सकती है या नहीं।

‘हमराज’ फिल्म से ली प्रेरणा? हत्या की प्लानिंग में दिखी फिल्मी चाल

परिवार के लोगों का मानना है कि सोनम ने राजा की हत्या की योजना ‘हमराज’ फिल्म की तरह बनाई थी, जहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनाती है। यहां भी आरोप है कि सोनम ने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा को मारने की प्लानिंग की और इसमें अन्य साथियों को भी शामिल किया।

कोर्ट में पेश होने को तैयार पांचों आरोपी, शिलांग पुलिस ने कसी कमर

शिलांग पुलिस ने इस केस में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस अब इस केस में हर एंगल से पूछताछ कर रही है और हर नई जानकारी को जांच में शामिल कर रही है। राजा की मां ने अपने बेटे की मौत पर रोते हुए गोविंद को देखा, तो उनकी भी आंखें नम हो गईं। लेकिन अब परिवार के मन में सोनम को लेकर संदेह और भी गहरा होता जा रहा है। बेटे की मौत की साजिश में बहू के शामिल होने का शक उन्हें तोड़ चुका है।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Case: सोनम के खिलाफ पुलिस के पास हैं ये 5 पुख्ता सुबूत, जो दिलाएंगे उसे सजा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मोहब्बत में बना अमन खान फिर बना शुभम, भोपाल में मंत्री के सामने हुआ शुद्धि करण
ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो