तय थी राजा रघुवंशी की मौत! प्लान A फेल होता तो सोनम के पास था खौफनाक प्लान B...

Published : Jun 11, 2025, 09:26 AM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 10:03 AM IST
Raja Raghuwanshi  Murder Case

सार

Sonam Raghuvanshi  case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, सोनम ने प्लान A फेल होने पर सेल्फी के बहाने हत्या का Plan B तैयार किया था। हवाला लिंक भी सामने आया।

Raja murder plan B: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, यदि सोनम रघुवंशी द्वारा भेजे गए सुपारी किलर हत्या में असफल होते, तो सोनम खुद ही राजा को शिलांग में किसी ऊंचे व्यू पॉइंट पर सेल्फी लेते समय धक्का देने वाली थी।

पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला कांड

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर इस हत्या को किसी भी हाल में अंजाम देना चाहती थी। राज ने सोनम के कहने पर तीन लोगों को सुपारी दी, जिन्होंने राजा को मौत के घाट उतारा।

हवाला कनेक्शन भी आया सामने: हत्या से पहले ट्रांजैक्शन

राज कुशवाह के मोबाइल फोन से पुलिस को हवाला लेन-देन के स्क्रीनशॉट्स और नोटों की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से राज ने 50 हजार रुपये लिए, जो हत्या की तैयारी में लगे लोगों को बांटे गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इन ट्रांजैक्शनों के लिए सोनम के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था।

राजा की मौत का प्लान बना था शादी के दिन

शादी के दिन ही राज कुशवाह फूट-फूटकर रोया था। उसी समय उसने अपने दोस्तों से कहा था— "अब इस राजा को खत्म करना पड़ेगा।" उसी दिन से साजिश की बुनियाद रख दी गई थी। सोनम ने राजा को यह कहकर शिलांग ले जाने की बात मानी कि— “जब तक कामाख्या देवी के दर्शन नहीं करोगे, तब तक हम एक नहीं होंगे।” यह पूरी बात प्लानिंग का हिस्सा थी।

नेपाल भागने की कर रही थी तैयारी सोनम

हत्या के बाद सोनम की लोकेशन ट्रैक की गई तो पता चला कि वह पहले सिलिगुड़ी गई, फिर इंदौर और बाद में उत्तर प्रदेश पहुंची। सूत्रों का दावा है कि सोनम नेपाल भागने की कोशिश में थी।

कैसे खुला ऑपरेशन हनीमून का सच?

  • मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून नाम से जांच शुरू की जिसमें 120 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। 
  • 42 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गईं।
  • 11 मई को शादी हुई, और 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई।
  • हत्या के बाद सोनम ने कोई अफसोस नहीं जताया। 
  • अब वह पुलिस कस्टडी में है और पूछताछ जारी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द