
Raja murder plan B: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, यदि सोनम रघुवंशी द्वारा भेजे गए सुपारी किलर हत्या में असफल होते, तो सोनम खुद ही राजा को शिलांग में किसी ऊंचे व्यू पॉइंट पर सेल्फी लेते समय धक्का देने वाली थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर इस हत्या को किसी भी हाल में अंजाम देना चाहती थी। राज ने सोनम के कहने पर तीन लोगों को सुपारी दी, जिन्होंने राजा को मौत के घाट उतारा।
राज कुशवाह के मोबाइल फोन से पुलिस को हवाला लेन-देन के स्क्रीनशॉट्स और नोटों की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से राज ने 50 हजार रुपये लिए, जो हत्या की तैयारी में लगे लोगों को बांटे गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इन ट्रांजैक्शनों के लिए सोनम के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था।
शादी के दिन ही राज कुशवाह फूट-फूटकर रोया था। उसी समय उसने अपने दोस्तों से कहा था— "अब इस राजा को खत्म करना पड़ेगा।" उसी दिन से साजिश की बुनियाद रख दी गई थी। सोनम ने राजा को यह कहकर शिलांग ले जाने की बात मानी कि— “जब तक कामाख्या देवी के दर्शन नहीं करोगे, तब तक हम एक नहीं होंगे।” यह पूरी बात प्लानिंग का हिस्सा थी।
हत्या के बाद सोनम की लोकेशन ट्रैक की गई तो पता चला कि वह पहले सिलिगुड़ी गई, फिर इंदौर और बाद में उत्तर प्रदेश पहुंची। सूत्रों का दावा है कि सोनम नेपाल भागने की कोशिश में थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।