MP का एक पटवारी ऐसा: जो अस्पताल में मुंह से उगल रहा नोटो की गड्डी, नजारा देख पुलिस-डॉक्टर भी हैरान

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से घूंस का एक अलग तरह का मामला आया है। जहां एक पटवारी रिश्वत की रकम मुंह डालकर चबा गया। पटवारी को जब लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो बचने के लिए रिश्वत की रकम को चबा गया।

कटनी (मध्य प्रदेश). सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ने की खबरें आए दिन आती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी जिले से घूंस का एक अलग तरह का मामला आया है। जहां एक पटवारी रिश्वत की रकम मुंह डालकर चबा गया। पटवारी को जब लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो बचने के लिए रिश्वत की रकम को चबा गया। हैरान की बात यह है कि इन नोटों को उसने अस्पताल में जाकर उगले।

पटवारी एक झटके में चबा गया 500-500 के नोट

Latest Videos

दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना कटनी जिले के बिलहरी गांव से सामने आई है। इस हल्का का पटवारी गजेंद्र सिंह नाम का युवक है। उस पर आरोप है कि उसने गांव के ही चंदन सिंह लोधी से एक जमीन के मामले को सुलझाने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन चंदन सिंह ने पटवारी की शिकायत जबलपुर की लोकायुक्त टीम से कर दी। इसके बाद टीम ने पीड़ित युवक के साथ मिलकर योजना बनाई और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी के हाथ में रिश्वत के 500-500 के नोट थे, जैसे ही उसने टीम को देखा तो उन नोटों को चबा गया।

पटवारी ने अस्पताल में जाकर उगले रिश्वत के नोट

बताया जा रहा है कि जैसे ही पटवारी ने इन नोटों को मुंह में चबाया तो लोकायुक्त टीम ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह नहीं माना। नोट चबाने के बाद लोकायुक्त की 7 सदस्यों की टीम ने नोटों को निकलवाने में जुटी रही, लेकिन वो पटवारी के मुंह से नोट नहीं निकाल सके। इसके बाद आरोपी युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कड़ी मेहनत के बाद गजेंद्र सिंह के मुहं से रिश्वत के चबे नोटों को निकाला गया। बता दें कि इस घटना की चर्चा इलाके में खबर जोर-शोर से हर कोई कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें-MP पटवारी परीक्षा में एक और शॉकिंग खुलासाः एक ही सरनेम के 23 कैंडिडेट सिलेक्ट, सभी का जिला भी एक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde