MP में BJP नेता के हत्यारों का शॉर्ट एनकाउंटर, आधी रात के बाद हुई दनादन फायरिंग

Published : Oct 29, 2025, 10:45 AM IST
 BJP leader nilesh rajak murder case

सार

BJP Leader Nilesh Rajak Murder Case : कटनी जिल के कैमोर में BJP नेता नीलेश रजक हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर कर उन्हें  गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर में हुई बीजेपी नेता नीलेश रजक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मर्डर करने वाले दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में एडमिट हैं। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस और हत्यारों के बीच हुए दनादन फायर

नीलेश मर्डर केस की जांच कर रहे कटनी जिले के एडिशनल एसपी संतोष डहरिया ने बताया कि इस हत्याकांड के दोनों आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ के बारे में कजरवारा में होने सूचना मिली थी। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। देर रात में उनकी घेराबंदी के दौरान आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई। दोनों पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में दोनों के के पैर और हाथ में गोली लगी। इसके बाद दोनों को तत्काल इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया।

जानिए क्या है कटनी का कैमोर हत्याकांड

बता दें कि मंगलवार सुबह कटनी जिले के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक को बाइक पर सवार दो लोगों ने पीछे से गोली मार दी थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने रजक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीलेश रजक पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष थे और कैमोर में भाजपा का काम देखते थे। वहीं दूसरी तरफ एक आरोपी प्रिंस के पिता नेल्सन जोसेफ ने इस घटना के बाद आत्महत्या कर ली थी।

जब कैमोर हत्याकांड बना हाईप्रोफाइल

भाजपा नेता की हत्या के बाद परिवार ने शव लेने और अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए चक्काजाम कर दिया था। साथ प्रशासन से मांग की जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता वह शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं करने देंगे। इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कटनी प्रशासन से फोन पर बात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा। आरोपियों को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिया और हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इस मामले में एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को लाइन अटैच कर दिया था।

कहीं मामला लव जिहाद का तो नहीं

पुलिस की शुरूआती जांच में कैमोर हत्या कांड के पीछे लव जिहाद का एंगल भी बताया जा रहा है। विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि एक महीने पहले डीएवीवी स्कूल की एक छात्रा ने शिकायत की थी कि कोई मुस्लिम लड़का उनके साथ छेड़खानी करता है। नीलेश रजक जब उसे समझाने गए तो इस दौरान विवाद और मारपीट हुई थी। मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा था। इसी दौरान अकरम खान ने पुलिस के सामने ही नीलेश को गोली मारने और  हत्या करने की धमकी दी थी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर