बेटे ने मंदिर की गदा से पिता को पीट-पीटकर मार डाला, बोला-मुझे खून पीना है...

Published : Mar 31, 2025, 05:48 PM IST
Madhya Pradesh

सार

khajuraho news : खजुराहो में बेटे ने जमीन विवाद में पिता की गदा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद पिता का खून पीने की बात कही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खजुराहो, मध्य प्रदेश के खजुराहो (khajuraho news) से एक दिल दहला देने वाली खबर (shocking crime stories) सामने आई है। जिसे जानकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक बेटा इतना बड़ा क्रूर निकला की उसने अपने ही बुजुर्ग पिता को पीट-पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने यह सब एक हनुमान मंदिर में रखी गदा से अंजाम दिया।

यह पूरा विवाद पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर

यह शॉकिंग क्राइम की घटना खजुराहो जिले के भरवां जिले से सोमवार सुबह सामने आई है। जहां रामपाल (30) नाम के आरोपी ने अपने पिता मनकू पाल (55) की हत्या की है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह पूरा विवाद पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर हुआ है। जहां पिता और पुत्र के बीच आए दिन विवाद होता रहा था। आरोपी तीन भाई हैं, वह चाहता था कि उसके दादा की जमीन उसको भी मिले। 

हत्या के बाद पिता का खून पीने की बात कर रहा

बताया जाता है कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें आरोपी रामपाल के दोनों हाथ बंधे हुए हैं और वह जमीन पर लेटा हुआ है। वीडियो में वह बुरी तरह चिल्ला रहा है। वीडियो में आरोपी वह जोर-जोर से अपने पिता का खून पीने की बात कर रहा है। वहीं वीडियो में कुछ ग्रामीण भी दिख रहे हैं जिन्होंने पुलिस को डायल-100 करके मौके पर बुलाया। 

गर्मी में आरोपी बेटे की मानसिक स्थिति बिगड़ जाती

मामले की जानकारी देते हुए खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में आरोपी का चचेरा भाई भी घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पूरे केस में ग्रामीणों का कहन है कि रामपाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगती है। कई सालों से उसका इलाज भी चल रहा है। फिर केस की जांच की जा रही है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं