“हमने शादी की…और जहर भी खा लिया!”—खरगोन थाने में कपल का हैरान कर देने वाला इकरार

Published : Jul 21, 2025, 08:23 AM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 08:24 AM IST
Khargone love couple poison

सार

Khargone couple news viral: खरगोन थाने पहुंचे कपल ने पहले शादी की बात बताई, फिर कहा- जहर पी लिया! पुलिस पहले मुस्कुराई, फिर स्तब्ध रह गई, वक्त रहते इलाज से बची जान, पर खुलासों ने प्रशासन को भी हिला दिया। 

Khargone love couple poison: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पुलिस और प्रशासन दोनों को चौंका दिया। चैनपुर थाने में जब एक प्रेमी युगल पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें देखकर मुस्कुरा कर पूछा– “किसलिए आए हो?” युवक ने बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। थाने का माहौल हल्का-फुल्का हो गया, पुलिस ने बधाई दी, भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं… लेकिन अगले ही पल कपल ने जो कहा, उससे सबके होश उड़ गए– “हमने जहर खा लिया है।”

प्रेम या आत्मघात? जहर पीकर थाने पहुंचा प्रेमी युगल 

घटना चैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां भील समुदाय का एक 23 वर्षीय युवक और एक किशोरी थाने पहुंचे थे। दोनों करीब डेढ़ महीने से घर से लापता थे। लड़की के परिजनों ने पहले ही युवक के खिलाफ अपहरण का मामला (धारा 363) दर्ज कराया था। थाने में कपल ने न सिर्फ शादी की बात स्वीकारी, बल्कि यह भी कहा कि घरवालों की रजामंदी न मिलने पर उन्होंने जहर खा लिया है।

चैनपुर थाने पुलिस की फुर्ती से बची जान, उल्टी कराई और भेजा अस्पताल 

थाना प्रभारी गहलोद सेमलिया ने बताया कि युवकों की हालत देखकर तुरंत एक्शन लिया गया। थाने में ही उन्हें नमक पानी पिलाकर उल्टी कराई गई। इसके बाद स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया और फिर जिला अस्पताल खरगोन में रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों की हालत अब स्थिर है और तहसीलदार द्वारा बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।

दस्तावेजों में लड़की नाबालिग, विवाह वैध नहीं! 

युवक का दावा है कि लड़की 18 वर्ष की है, लेकिन दस्तावेजों के मुताबिक उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई है। ऐसे में उनका विवाह प्रोहिबिशन ऑफ चाइल्ड मैरिज एक्ट, 2006 के तहत अवैध माना जा सकता है। पुलिस अभी इसकी कानूनी जांच में जुटी है।

प्रेम की कीमत जहर? 

सामाजिक विरोध से टूटे दो दिल कपल ने बताया कि वे दोनों एक ही जाति और गांव के हैं, लेकिन फिर भी परिवारवालों ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। समाजिक दबाव और अपमान के डर से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं