
Mauganj Murder Case: मऊगंज जिले में 11 महीने पुरानी एक मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर पुलिस ने सबको चौंका दिया है। 17 वर्षीय किशोर सुमित शर्मा की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर भाजयुमो नेता और उसके साथियों ने मिलकर की थी। यह हत्या इतनी योजनाबद्ध थी कि पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने तक की कोशिश की गई।
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में भाजयुमो रामपुर मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी (27), अर्पित त्रिपाठी (20) और अनीत त्रिपाठी (18) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दुर्गेश त्रिपाठी ने ही पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी, ताकि शक उस पर न जाए।
पुलिस के अनुसार, 15 अगस्त 2024 को सुमित घर से निकला था, जिसके अगले दिन उसका शव खेत में मिला। गले और शरीर पर चाकू से वार, गर्म पानी डालना, और फिर करंट से जलाकर पहचान मिटाने का प्रयास – यह सब एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद आरोपी शव को बहुती जलप्रपात में फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की आहट सुन वे शव को खेत में ही छोड़कर भाग गए।
सुमित का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था, जिससे आरोपी नाराज़ थे। इसी रंजिश के चलते सुमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।