मध्यप्रदेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान: किडनी संक्रमित 9 बच्चों का इलाज होगा मुफ्त!

Published : Oct 07, 2025, 03:38 PM IST
kidney infection children free treatment mp government

सार

मध्यप्रदेश सरकार ने किडनी संक्रमण से पीड़ित 9 बच्चों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का एलान किया है। नागपुर के प्रमुख अस्पतालों में बच्चों का मुफ्त और बेहतर उपचार चल रहा है, ताकि परिवारों पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े।

मासूमियत पर छाया किडनी संक्रमण, लेकिन अब इन बच्चों के लिए उम्मीद की नई किरण जगी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने का संकल्प लिया है। छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों के 9 बच्चों का इलाज नागपुर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में चल रहा है, जहां उनकी बेहतर चिकित्सा का पूरा प्रबंध किया गया है।

राज्य सरकार की ठोस पहल: नागपुर के उपचार केंद्रों में जारी है बच्चों का बेहतर इलाज

छिंदवाड़ा के 7 और बैतूल के 2 बच्चों का उपचार नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज, एम्स अस्पताल, कलर्स हॉस्पिटल, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गेटवेल हॉस्पिटल जैसे प्रमुख अस्पतालों में चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत कलेक्टर छिंदवाड़ा और बैतूल लगातार प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं और लोगो को हर आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही भोपाल से भी बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार की नियमित जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर 2 इंडिगो फ्लाइट्स की क्यों हुई इमरजेंसी लैंडिंग? जानिए असली वजह

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि सभी 9 बच्चों के उपचार के सम्पूर्ण व्यय की राशि सीधे प्रभावित परिवारों को मुहैया कराई जाएगी। इसका उद्देश्य परिवारों पर आर्थिक दबाव न पड़ने देना और बच्चों को समय पर गुणवत्ता पूर्ण उपचार सुनिश्चित करना है।

मरीजों के लिए तीन विशेष सहायता दल गठित, सतत सेवा और जांच का सुनिश्चित

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर छिंदवाड़ा ने नागपुर में उपचाररत बच्चों की सहायता हेतु तीन दल बनाए हैं। इन दलों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट और विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं, जो प्रभावित परिवारों के साथ निरंतर संवाद में हैं और उपचार प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने का उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UPKL: अलीगढ़ टाइगर्स ने यूपी कबड्डी लीग में भरी दहाड़, सीजन 2 में बने नया फ्रैंचाइज़ी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर