मध्य प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। शिवपुरी जिले से कोलारस विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मुख्यमंत्री शिवराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
भोपाल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को दो महीने से कम का वक्त बचा है, इसी बीच उनके ही विधायक ने बीजेपी को चुनाव से पहले तगड़ा झटका दिया है। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए हैं।
विधायक वीरेंद्र ने बीजेपी छोड़ने की वजह और पीड़ा बयां की
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इसके पीछे की वजह और अपनी पीड़ा बयां की है। उन्होंने शिवपुरी स्थित अपने निज निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा-भारतीय जनता पार्टी की अब राजनिती पहले जैसी नहीं रही। नए भाजपाइयों से पुराने नेता कई सारे त्रस्त हैं, जनता भी दुखी हो गई है। पिछले कई दिनों से लगातार मेरे क्षेत्र की जनता और मेरे कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया जा रहा था। मै अपनी पीड़ा तीन साल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन को भी बता रहा हूं, लेकिन उन्होंने भी कोई बात नहीं सुनी। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने भी अपनी पीड़ा रखी, पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए बीजेपी को छोड़ना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में लगातार भ्रष्ट अफसरों की पोस्टिंग से वे बहुत आहत हैं।
सिंधिया पर विधायक वीरेंद्र ने लगाई कई आरोप
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके गुट से बने मंत्रियों पर कई गंभीर और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा-सिंधिया जी ने यह कहकर कमलनाथ सरकार गिराई थी कि कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया इसलिए मैं भाजपा में जा रहा हूं। लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी किसाना का कर्ज माफ तो दूर की बात है उन्होंने एक बार इस बात का जिक्र तक नहीं किया। , पूरे ग्वालियर-चंबल में मेरे जैसे कई कार्यकर्ता हैं, जो बीजेपी से नाराज हैं।
कौन हैं वीरेंद्र रघुवंशी ...अब अगला कदम क्या होगा
वीरेंद्र सिंह शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा से विधायक हैं। रघुवंशी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। बताया जाता है कि उस दौरन भी उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ी थी और फिर सिंधिया से दुखी होकर भाजपा से इस्तीफा दे दिया। अब वीरेंद्र रघुवंशी ने BJP से रिजाइन देने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि वह फिर से कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
शिवराज का रक्षाबंधन गिफ्ट: मप्र में सिर्फ 450 में गैस सिलेंडर, लाडली बहनों को 1250 रु.