
Kuno Cheetah Viral Video: जब कूनो नेशनल पार्क के 5 चीते इंसानी इलाके की ओर निकल पड़े तो क्या हुआ? यह देखकर आप दंग हो जाएंगे। इससे जुड़े वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि हाल ही में उमरीकलां गांव में ये चीते एक किसान की बकरियों का शिकार कर वहीं आराम करने लगे। गांव के एक युवक ने चीतों को पानी पिलाया। वही वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
उमरीकलां गांव में अचानक फैल गई सनसनी
दरअसल, उमरीकलां गांव में तब अचानक सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने देखा कि खेतों के पास पांच चीते घूम रहे हैं। ज्वाला और उसके बच्चों ने एक किसान की बकरियों को निशाना बनाया। और वहीं पेड़ की छांव में आराम करने लगे। यह पूरी घटना गांव के कुछ युवाओं ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली।
फिल्मी सीन से कम नहीं वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पेड़ के नीचे ज्वाला और उसके चार बच्चे विश्राम कर रहे हैं। तभी एक युवक आता है और उनके सामने एक बर्तन में पानी रखता है। कुछ देर बाद, चीते उठते हैं और बिना किसी डर के पानी पीने लगते हैं।
क्रूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम ने ली घटना की जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने न सिर्फ खेतों का निरीक्षण किया, बल्कि ग्रामीणों से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। ट्रैकिंग टीम के सदस्य अब लगातार इन चीतों की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। टीम का मकसद है कि चीते दोबारा जंगल की ओर लौट जाएं और इंसानों से दूर रहें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।