MP Weather News: अप्रैल में बरसेगी आग, मध्यप्रदेश के इन 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Published : Apr 05, 2025, 12:58 PM IST
temprature

सार

MP Weather News: मध्यप्रदेश में इस सीजन पहली बार हीटवेव का अलर्ट जारी। 7-8 अप्रैल को कई जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी, पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। पूरी डिटेल्स जानें।

MP Weather News: अप्रैल महीने की शुरुआत में थोड़ी राहत के बाद, मध्यप्रदेश में गर्मी ने फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान से आ रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने तापमान में वृद्धि की है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना बढ़ गई है।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र पर बने चक्रवाती हवाओं के घेरे के कारण अरब सागर से नमी आ रही थी, जिससे बादल छाए हुए थे और दिन में गर्मी से राहत मिल रही थी। अब, जब कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है और आसमान साफ है, तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। अगले सप्ताह में इंदौर का दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में लू चलने की आशंका है।

हीट वेव से प्रभावित होंगे ये जिले

मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। उनमें मंदसौर, श्योरपुर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर और गुना शामिल हैं। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग में भी तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है।

तापमान में बढ़ने से मध्य प्रदेश में क्या असर?

शुक्रवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल और डिंडोरी में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। अन्य शहरों में गर्मी का असर देखा गया, जहां तापमान में 7 डिग्री तक की वृद्धि हुई। नर्मदापुरम और रतलाम में तापमान 40 डिग्री, खजुराहो में 39.2 डिग्री, धार में 39.1 डिग्री, गुना और टीकमगढ़ में 39 डिग्री, नौगांव में 38.4 डिग्री, खरगोन में 38.2 डिग्री और सतना में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मध्ब प्रदेश के बड़े शहरों में तापमान क्या रहा?

भोपाल: 37.6 डिग्री सेल्सियस

इंदौर: 37.4 डिग्री सेल्सियस

ग्वालियर: 38 डिग्री सेल्सियस

उज्जैन: 38.2 डिग्री सेल्सियस

जबलपुर: 37 डिग्री सेल्सियस

MP में अप्रैल में कितने दिन हीटवेव?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार अप्रैल महीने में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, और प्रदेश में 7 से 10 दिन तक लू का असर देखने को मिल सकता है। पहले और दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दूसरे सप्ताह से लू चलने की संभावना है। सबसे गर्म आखिरी सप्ताह रहेगा, जब दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं