अबकी बार त्योहारों पर पैसा ही पैसा! MP सरकार ने वेतन में 10% तक बढ़ोतरी की

Published : Apr 05, 2025, 10:45 AM IST
mp government employee salary hike navratri bonus daily allowance house rent hike

सार

Madhya Pradesh daily allowance: मध्यप्रदेश सरकार ने नवरात्रि में कर्मचारियों को दिया तोहफा! वेतन भत्ते में बढ़ोतरी से मासिक आय में 5-10% तक का इज़ाफ़ा होगा। दैनिक भत्ता, HRA और अनुग्रह राशि भी बढ़ी।

MP employees salary hike: नवरात्रि की खुशियों के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। त्यौहार के इस पावन मौके पर राज्य के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सरकार ने शानदार तोहफ़ा दिया है। सरकार ने वेतन भत्तों में इज़ाफ़े की घोषणा की है, जिससे कर्मचारियों की मासिक आय में 5 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होगी।

अब कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त दैनिक भत्ता, वाहन भत्ता और बढ़ा हुआ HRA

राज्य सरकार ने सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए दैनिक भत्ते (Daily Allowance), गृह भाड़ा भत्ता (House Rent Allowance) और अनुग्रह राशि में संशोधन किया है। यह बदलाव उनकी श्रेणियों और स्थान के आधार पर लागू होंगे।

कितना बढ़ा दैनिक भत्ता? जानें आपकी श्रेणी के हिसाब से

 

A₹375₹550
B₹300₹440
C₹225₹330
D₹185₹280
E₹125₹190

गृह भाड़ा भत्ता (HRA) का फॉर्मूला भी बदला

  1. 7 लाख या उससे अधिक की जनसंख्या वाले शहरों में: मूल वेतन का 10%
  2. 3 लाख से 7 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में: मूल वेतन का 7%
  3. 3 लाख से कम की जनसंख्या वाले शहरों में: मूल वेतन का 5%

यात्रा और तबादले पर भी मिला फायदा

राज्य सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को

  1. हवाई, रेल, और बस यात्रा भत्ता,
  2. मील भत्ता,
  3. यात्रा के दौरान ठहरने की पात्रता,
  4. तबादले पर सामान ढुलाई, और स्थाई यात्रा भत्ता में भी संशोधन कर राहत दी है।

अनुग्रह राशि में बड़ा इज़ाफा: अब मिलेगा ₹1.25 लाख तक का लाभ

अगर किसी शासकीय सेवक की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को अब तक अधिकतम ₹50,000 की अनुग्रह राशि दी जाती थी। अब इसे बढ़ाकर ₹1,25,000 कर दिया गया है।

  1. सरकारी डॉक्टर्स के NPA में बदलाव
  2. शासकीय चिकित्सकों को वेतन बैंड में
  3. अब तक 25% नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) मिलता था,
  4. जिसे अब कम कर 20% कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: UP में बहू का कहर, डंडे-घूंसे से ससुर की बेरहमी से पिटाई, देखें वायरल VIDEO

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं