MP: बंद घर से आई बदबू... दरवाज़ा टूटा और जो दिखा उसने गांव को दहला दिया!

Published : Apr 05, 2025, 07:42 AM IST
MP crime mauganj gadara village three dead bodies found father children

सार

MP suspicious death case: मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक घर से 3 लाशें मिलीं। पिता और दो बच्चों की मौत से गांव में डर का माहौल है। पुलिस जांच कर रही है।

Madhya Pradesh Mauganj deaths: "दरवाज़ा टूटा... बदबू बढ़ी... और सामने था वो मंजर जिसने पूरे गांव को दहला दिया।” मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गडरा गांव में एक घर से तीन सड़ी-गली लाशें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह लाशें एक ही परिवार के पिता और दो मासूम बच्चों की हैं। कई दिनों से बंद पड़े घर से जब दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाज़ा तोड़ा, तो भीतर का नज़ारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था।

एक ही घर में मिली पिता और दो बच्चों की लाश

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अवसेरी साकेत (60 वर्ष), उसकी 12 वर्षीय बेटी मूलर साकेत और 8 वर्षीय बेटे लाली साकेत के रूप में हुई है। तीनों के शव कई दिनों पुराने हैं और पूरी तरह डीकंपोज हो चुके हैं। दुर्गंध इतनी तेज़ थी कि आस-पास रहना मुश्किल हो गया था।

तीनों की मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके का निरीक्षण कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अकेले रह रहे थे पिता और बच्चे

स्थानीय लोगों के अनुसार, अवसेरी साकेत की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और वह अपने दोनों बच्चों के साथ उसी घर में अकेले रह रहे थे। गांववालों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि पिछले कुछ दिनों से घर बंद पड़ा था और किसी ने परिवार को बाहर आते-जाते नहीं देखा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। रीवा से विशेष फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घर और शवों की स्थिति का गहन विश्लेषण कराया जा रहा है।

हाल ही में हुई थी पुलिस पर हिंसा

यह वही गांव है जहां कुछ समय पहले एक व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। उस घटना में एक एएसआई की मौत हो गई थी और इसके बाद से गांव में तनाव बना हुआ था। अब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने उस पुराने मामले को फिर से चर्चा में ला दिया है।

पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घर कितने दिनों से बंद था, और आखिरी बार कब किसी ने अवसेरी और उसके बच्चों को देखा था। हर संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

गांव में डर और चर्चाओं का माहौल

गांव में अब दहशत का माहौल है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से लोग स्तब्ध हैं और इस घटना को पहले की हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल प्रशासन सतर्क है और मामले की तह तक जाने के लिए हर स्तर पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: 'क्राइम पेट्रोल' देखकर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने रची खौफनाक साजिश, 65 साल की पत्नी को भी नहीं बख्शा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert