
लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर की जाती है। नए साल पर भी महिलाएं पैसे खाते में आने का इंतजार कर रही थीं। लाडली बहन योजना का किस्त हर महीने के 10 तारीख को दी जाती है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने डेट में बदलाव किया है। उन्होंने इस योजना से जुड़ी जानकारी एक्स पर शेयर की है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लाडली बहना योजना को लेकर अपडेट शेयर किया है। वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए सीएम ने लिख, “12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा। उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि अंतरित करूंगा।”
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की गरीब और पिछड़ी वर्ग की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए मदद करना है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं और युवतियों को मिलेगा, जो मध्य प्रदेश की निवासी हों और आर्थिक रूप से कमजोर हों।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ को लेकर टेंशन वाली खबर: करोड़ों लोग निशाने पर, नई एडवाइजरी जारी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।