खुशखबरी! लाड़ली बहनों के खाते में 12 जनवरी को आएंगे इतने पैसे

Published : Jan 11, 2025, 11:34 AM ISTUpdated : Jan 11, 2025, 01:43 PM IST
ladli behna yojana

सार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहन योजना को लेकर तारीखों में बदलाव किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। 

लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर की जाती है। नए साल पर भी महिलाएं पैसे खाते में आने का इंतजार कर रही थीं। लाडली बहन योजना का किस्त हर महीने के 10 तारीख को दी जाती है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने डेट में बदलाव किया है। उन्होंने इस योजना से जुड़ी जानकारी एक्स पर शेयर की है।

सीएम ने शेयर किया पोस्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लाडली बहना योजना को लेकर अपडेट शेयर किया है। वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए सीएम ने लिख, “12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा। उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि अंतरित करूंगा।”

 

 

क्या है योजना का उद्देश्य?

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की गरीब और पिछड़ी वर्ग की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए मदद करना है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं और युवतियों को मिलेगा, जो मध्य प्रदेश की निवासी हों और आर्थिक रूप से कमजोर हों।

कैसे करें आवेदन

  • योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र महिलाएं और लड़कियां ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, राशन कार्ड, परिवार आय प्रमाण पत्र आदि जमा करने होंगे।
  • आवेदन के बाद, सरकार द्वारा पात्रता जांच की जाएगी और फिर योजनागत सहायता लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी।


यह भी पढ़ें: महाकुंभ को लेकर टेंशन वाली खबर: करोड़ों लोग निशाने पर, नई एडवाइजरी जारी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद