लाड़ली बहना योजना: शिवराज सरकार ने महिलाओं को भेजे 1 हजार रुपए, CM ने कहा-यह राशि 3 हजार तक मिलेगी

Ladli Behna Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ने शनिवार शाम 6 बजे जबलपुर से  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरूआत । इस दौरान लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1 करोड़ 20 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

 

जबलपुर. पूरे मध्य प्रदेश में लाडली बहना (Ladli Behna Yojana) उत्सव मनाया जा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत शनिवार को जबलपुर में महिलाओं के बैंक खातों में योजना की राशि डालने का शुभारंभ कर दिया। जिसके तहत प्रदेश की 1 करोड़ 20 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक से 1 हजार रुपए ट्रांसफर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किए गए। इसी बीच सीएम शिवराज ने इस राशि को बढ़ाने के संकेत भी दिए हैं।

लाड़ली बहना योजना की राशि मिलेगी 3 हजार रुपए महीना

Latest Videos

दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत शनिवार को जबलपुर में हुए मुख्य कार्यक्रम में हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में योजना की राशि बढ़ाने के संकेत दिए हैं कि इस राशि को एक हजार रुपये से बढ़ाकर 3 हज़ार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। सीएम ने कहा-अभी तो ये अंगड़ाई है मेरी बहनों...समय के साथ लाड़ली बहना योजना की राशि 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक ले जाऊंगा।

अब 21 साल की बेटी को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब 21 साल की विवाहित बेटी को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा मैं अत्यंत प्रसन्नता के साथ कह रहा हूं...आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण और आनंद देने वाला दिन है। बहनों के जीवन को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने का मेरा संकल्प आज साकार हुआ है। महिला सशक्तिकरण का स्वर्णिम अध्याय आज मध्यप्रदेश ने लिखा है। अपनी सभी लाड़ली बहनों को प्रणाम करता हूँ और वचन देता हूँ कि आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।

यह पल अब इतिहास के पन्नों में...

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं जबलपुर में बहनों से अपने दिल की बात साझा कर रहा था और दूर बैठी मेरी एक बहन से दिल के तार जुड़ गये। वर्चुअली पूरे प्रदेश में बहनें इस घोषणा को सुन रही थीं और उन्हें नजर आ रही थी भविष्य की सुनहरी सुबह।यह योजना क्यों जरूरी है, जिन्हें समझ न आ रहा हो; शायद उन्हें इस बहन की खुशी के आँसू समझा पायें...यह पल अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया...नारी तू ही नरायणी।

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता