
ladli behna yojana kist july 2025 : मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है, आज शनिवार को उनके बैंक खातों में जुलाई महीने की किस्त आएगी। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी यानि उज्जैन से लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। यह पैसा एक क्लिक में 1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाएं के खाते में आ आएगा।
उज्जैन पहुंचे सीएम मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा-सावन के महीने में आज हम लाड़ली बहनों के बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि भेजेंगे। हम अपने वादे पूरे कर रहे हैं। प्रदेश के नागरिकों की बेहतरी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा-आज बाबा महाकाल ने भस्म आरती में अद्भुत कृपा की है। बाबा के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। हम समृद्धि के मार्ग पर निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं। कल मैं दुबई और स्पेन के 7 दिवसीय दौरे पर जा रहा हूँ।
बता दें कि लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की सबसे चर्चित योजना है। जिसे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 की विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की थी। जिसके लिए मध्य प्रदेश की 21 से 59 साल की शादीशुदा, तलाकशुदा, विधवा या पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं का रजिस्ट्रेशन इस योजना के तहत किया गया था। वर्तमान में इस योजना से प्रदेश की 1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।
बता दें कि लाड़ली बहना योजना को मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की 2023 की विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत का बड़ा कारण बताया था। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समर्थन ने पार्टी को मजबूती दी और प्रदेश में स्थिर नेतृत्व कायम किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहनों को मासिक 1250 रुपये के साथ-साथ 250 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा। यानी इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को 1500 रुपये मिलेंगे। वहीं दिवाली के बाद से यह राशि हर महीने मिलेगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।