Lok Sabha Election 2024 : एमपी में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी ने जीतू पटवारी को सौंपा इस्तीफा

Published : Mar 21, 2024, 03:00 PM ISTUpdated : Mar 21, 2024, 03:36 PM IST
congress mp

सार

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले फिर बड़ा झटका लगा है। कमलनाथ के करीबी नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अटकलें हैं कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

भोपाल.कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी नेता दीपक सक्सेना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा है। खबर आ रही है कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके सक्सेना

जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं। वे किसान परिवार से हैं और साल 1974 में वे कांग्रेस में आए थे। वे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में दिग्विजयसिंह के साथ 5 साल तक सह सचिव भी रहे हैं। उनके इस तरह पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

भाजपा में होंगे शामिल

खबर आ रही है कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी आज शाम को अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

स्वीकार किया जाए इस्तीफा

मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपे गए इस्तीफे में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने लिखा कि वर्तमान में मैं व्यक्तिगत परेशानियों के कारण अपनी जवाबदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहा हूं। इस लिए मेरा पार्टी से इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उन्होंने यह भी लिखा कि मैं विधायक प्रतिनिधि सहित संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने हार के डर से इनकम टैक्स की कार्रवाई के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया पलटवार

सैंकड़ों कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी

आपको बतादें कि पिछले एक दो माह में ही कांग्रेस के सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली है। सिर्फ एमपी ही नहीं बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जिसके परिणाम भी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पति के सामने पत्नी का सिर हो गया धड़ से अलग, चिथड़े में बदल गया पूरा शरीर, 5 साल की बेटी जहां बैठी थी वहां गिरा सिर

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert