लोकसभा चुनाव लड़ने 2,5 और 10 रुपए के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा ये शख्स, 25 हजार के जमा किये सिक्के

Published : Mar 21, 2024, 09:38 AM ISTUpdated : Mar 21, 2024, 10:49 AM IST
lok sabha election 2024

सार

लोकसभा चुनाव के तहत नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में एक शख्स नामांकन फार्म भरने के लिए जमानत राशि सिक्कों में लेकर गया। हैरानी की बात यह है कि ये राशि 25000 रुपए की थी।

जबलपुर.मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक शख्स निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म भरने पहुंचा था। चूंकि नामांकन फार्म भरने के लिए जमानत राशि भी जमा करनी होती है। ऐसे में ये शख्स 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों में 25 हजार रुपए की राशि जमा करने पहुंचा, तो देखकर हर कोई हैरान था। हालांकि उनके द्वारा दी गई रा​शि जमा कर रसीद दी गई।

ये है वो शख्स

जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं। उनका नाम विनय चक्रवर्ती है। वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए बुधवार को जिला अधिकारी के कार्यालय में नामांकन फार्म भरने के लिए पहुंचे। उन्होंने सिक्कों में 25 हजार रुपए की राशि का जमानत राशि के रूप में भुगतान किया।

जानिये क्यों किया सिक्कों में भुगतान

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए विनय चक्रवती द्वारा सिक्कों में भुगतान करने के पीछे कारण बताया कि जिला अधिकारी कार्यालय में डिजिटल या आनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं थी। इस कारण सिक्कों में 25 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया। रिटर्निंग अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि संभावित उम्मीदवार से सिक्कों में भुगतान प्राप्त कर रसीद दी गई है।

यह भी पढ़ें: मां करती रही मौज, 16 महीने की बच्ची 10 दिन तक भूख से तड़पती रही, बंद कमरे की कहानी दहला देगी

19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को रिजल्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सात चरणों में चुनाव होने जा रहा है। जिसका रिजल्ट 4 जून को आएगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Voter Education: अमेरिका हो या यूरोप, विदेश में रह रहे भारतीय भी डाल सकते हैं वोट, ये हैं शर्तें

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?