इश्क में खौफनाक सजा: प्रेमिका के हाथों पिलवाया पेशाब, चप्पलों से पिटाई-गंजा कर निकाला जुलूस

Published : Mar 20, 2024, 05:04 PM IST
ujjain news

सार

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक प्रेमी को तालिबानी सजा दी गई। आरोपियों ने प्रेमिका के हाथों पहले पेशाब पिलवाई फिर उसे चप्पलों से पिटवाया। इतना ही नहीं उसकी आधी मूंछ काटकर और गंजा करके गांव में जुलूस निकाला।

उज्जैन, बाबा महाकाल की नगरी यानि उज्जैन जिले से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां लोगों ने एक प्रेमी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पहले तो युवक को उसकी प्रेमिका से जबरदस्ती पेशाब पिलवाई फिर युवती के हाथों से उसकी चप्पलों से पिटाई भी करवा दी। इतने में मन नहीं भरा तो समाज के लोगों ने उसकी आधी मूछ काटी और गंजा करके पूरे गांव में घुमाया। पीड़ित युवक का कसूर इतना था कि वो एक शादीशुदा महिला से प्यार करता था और उसे भगाकर ले गया था। इसी गलती की उसे इतनी बड़ा सजा मिली।

पेड़ से बांधा...मूछ-बाल कटवाकर पूरे गांव में निकाला जुलूस

दरअसल, यह घटना उज्जैन जिले के घटि्टया थानाक्षेत्र की है। जहां युवक- महिला दोनों घटि्टया थानाक्षेत्र के भीलखेड़ी गांव में रहते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर था, महिला शादीशुदा थी और युवक कुंवारा था। दोनों बाकी की जिंदगी साथ बिताना चाहते थे, लेकिन परिवार और समाज के डर से वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे। इसलिए वो चार दिन पहले घर से भाग गए। हलांकि अगले दिन बुधवार सुबह महिला के परिवार के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद गांव के बाहर एक पेड़ से ले जाकर युवक को रस्सी से बांधा, और फिर मूछ और बाल काटकर महिला के हाथ उसको पेशाब पिलावाई।

इतना डर कि किसी ने पुलिस में नहीं करवाई शिकायत

घटना की सूचना और उसका वीडियो जब उज्जैन पुलिस तक पहुंचा तो वह एक्शन में आए। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने मामला संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू करवाई। उन्होंने कहा किसी ने भी अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अफसर ने कहा-वीडियो और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, उनको देखकर आधार पर आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई करेंगे। वहीं समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर सागर कछावा ने कहा-यह एक तरह से तालिबानी सजा है, जो प्रेम-प्रसंग में दी गई है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं