एमपी के पूर्व सीएम शिवराज ने मंच से किसे कहा 'लव यू टू', हर तरफ हो रही चर्चा

Published : Mar 19, 2024, 01:00 PM IST
shivraj singh.j

सार

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सीहोर दौरे पर हैं। यहां वह लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। यहां मंच से भाषण के दौरान पूर्व सीएम ने किसी को 'लव यू टू' कहा। जानें क्या है पूरा मामला

सीहोर। लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान के साथ चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी दल पूरे उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। सभी जिलों में लोकसभा को लेकर चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं। सीहोर में भी मंगलवार को चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने चुनाव के लिए कमर कस लेने के साथ ही एक महीना दिन रात पार्टी के नाम कर देने के अपील की।

भीड़ ने कहा मामा आई लव यू, तो शिवराज बोले- ‘लव यू टू’
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए मध्य प्रदेश की जनता का प्यार कम नहीं हुआ है। यही वजह है कि मंगलवार को चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान जब मंच पर पहुंचे तो लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान भीड़ में उनसे किसी ने कहा- ‘मामा आई लव यू’। ये सुनते ही पूर्व सीएम ने भी रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘लव यू टू, आई ऑलवेज विद यू’। शिवराज का जवाब सुनते ही भीड़ से लोग बोले ‘थैक्यू मामा’। भीड़ का रिस्पॉन्स देखकर पूर्व सीएम गदगद नजर आए।  

पढ़ें शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से मिला टिकट, तो पत्नी साधना सिंह ने उतारी आरती

मैं तो हमेशा साथ हूं रे, छोड़कर जाउंगा भी कहां
शिवराज सिंह चौहान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने सीहोर गए थे। इस दौरान कार्यक्रम में जुटी भीड़ ने अपने 'मामा' पर जमकर प्यार लुटाया। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि मैं तो हमेशा से तेरे साथ ही हूं रे, छोड़कर जाउंगा भी तो कहां। नेता और कार्यकर्ताओं के बीच इस संवाद को सुनकर अन्य नेता भी हंसने लगे।

लोक सभा चुनाव कार्यालय खुलने के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी इलेक्शन की तैयारियों को लेकर जुट जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ इस बार 400 सीटों के पीएम मोदी के दावे को सच करने को लेकर जोर दिया गया है।  

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!