Eid से पहले पत्नी कर रही सफाई, घर में मिला ट्रेन की चादर और कंबलों का ढेर, IT कंपनी का इंजीनियर पति ही निकला चोर

आईटी कंपनी का एक इंजीनियर ट्रेन से कंबल और चादर चोरी करता था। जिससे उसके घर में कंबल और चादरों का ढेर लग गया था। पत्नी ने जब पति की इस हरकत का विरोध किया तो पति ने उसकी भी पिटाई लगा दी।

 

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अलग ही मामला सामने आया है। जिसमें पति पत्नी के झगड़े का कारण कोई घरेलू विवाद नहीं बल्कि पति का ट्रेन से चादर और कंबल चोरी करना था। जिससे पत्नी परेशान हो चुकी थी। उसने इस मामले की शिकायत रेलवे से कर दी।

ऐसे खुली पति की पोल

Latest Videos

दरअसल राजधानी भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में रहने वाली महिला ईद से पहले अपने घर की सफाई कर रही थी। इस दौरान उसे रेलवे की ढेर सारी चादर और कंबल नजर आई। इस बारे में जब उसने अपने पति को बोला तो उल्टा उसने पत्नी की पिटाई कर दी। ऐसे में परेशान पत्नी पहले तो पति का घर छोड़कर मायके चली गई। जिसके बाद उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

आईटी कंपनी में इंजीनियर पति

हैरानी की बात तो यह है कि महिला का पति मो.अरशद टेक महिंद्रा नामक कंपनी में आईटी इंजीनियर के पद पर काम करता है। इसके बावजूद उसकी आदत ट्रेन से कंबल और चादर चोरी करने की थी। वह हाथ लगने पर ट्रेन से साबुन और अन्य चीजें भी चुरा लाता था।

अफसाना ने की शिकायत

कोहेफिजा भोपाल के दाता कॉलोनी में रहने वाली अरशद की पत्नी अफसाना को जैसे ही पता चला कि उसका पति रेलवे की चादर, कंबल और अन्य सामान चोरी कर घर लाता है। उससे रहा नहीं गया और उसने चोरी हुए रेलवे के सामान का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर उसकी जानकारी दी।

तकिये भी मिले

महिला जब सफाई कर रही थी, तब उसे एक बॉक्स के अंदर से चादर, कंबल और तकिये सहित अन्य सामान मिला, चूंकि रेलवे का सामान अलग ही पहचान में आ जाता है। इस कारण महिला तुरंत पहचान गई और इसके बाद उसने अपने पति के खिलाफ आनलाइन शिकायत दर्ज करा दी।

यह भी पढ़ें: क्या था बदायूं के मासूमों का कसूर, जो साजिद-जावेद ने कर दी हत्या

पति ने की जमकर पिटाई

महिला ने बताया कि जब उसने अपने पति की हरकत के बारे में पता चलने के बाद उससे कहा तो वह अपनी गलती मानने की अपेक्षा पत्नी पर ही बरस पड़ा। उसने पत्नी की पिटाई कर दी। जबकि पत्नी का कहना था कि ये सामान रेलवे का है तो रेलवे को दे दो। लेकिन पति नहीं माना और पत्नी की पिटाई कर दी। जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई। क्योंकि वह पति के साथ अपने आप को सुरक्षित महससू नहीं कर रही थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: बिहार के बाहुबली नेता ने लोकसभा चुनाव के लिए 62 की उम्र में की शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar