खजुराहो से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रिजेक्ट, बीजेपी को सीधा फायदा...

Published : Apr 05, 2024, 06:54 PM ISTUpdated : Apr 05, 2024, 07:07 PM IST
khajuraho sp candidate meera yadav

सार

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। खजुराहो  सीट से सपा की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। इससे सीधे तौर पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा को फायदा होगा।

खजुराहो (मध्य प्रदेश). लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, जिससे समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। खजुराहो लोकसभा सीट से सपा की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। दरअसल, रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के बाद नामांकन फॉर्म खारिज कर दिया है। बताया जा रहा है कि नामांकन रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।

इस वजह से मीरा यादव का नामांकन हुआ रद्द

मीरा दीपनारायण यादव के नामांकन फॉर्म पर निश्चित जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है। दरअसल, खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने सपा को दी थी। चूंकि मीरा दीपक यादव राजनीति में दबदबा रखने वाले परिवार से हैं। इस कारण यहां मीरा को सपा ने यहां से मैदान में उतारा है। लेकिन अब उनका पर्चा रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर समाजवार्दी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-इंडिया ब्लॉक की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है।

कौन है खजुराहो सपा प्रत्याशी मीरा यादव

बता दें कि सपा प्रत्याशी बनाई गईं मीरा यादव यूपी के झांसी की गरौठा विधानसभा से 2007 से 2017 तक दो बार विधायक रहे दीपनारायण यादव की पत्नी हैं। खुद मीरा यादव 2008 में निवाड़ी से विधायक रह चुकी हैं।

बीजेपी को खजुराहो से मिला वॉकओवर

खजुराहो लोकसभा सीट से मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक मीरा यादव को खड़ा किया था। लेकिन मीरा यादव के नामांकन रद्द होने से वीडी शर्मा की राह आसान हो गई है। यानि बीजेपी को खजुराहो से वॉकओवर मिल गया है। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में वीडी शर्मा ने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी। अब एक बार फइर ऐसी जीत फिर हो सकती है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी