नेताओं की गिरफ्तारी पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना

Published : Apr 05, 2024, 01:15 PM IST
shivraj singh

सार

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बातों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस से कई सवाल भी किये हैं। 

भोपाल.एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लंबे समय बाद फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकतंत्र को खतरे में बताने के साथ ही लाड़ली बहना योजना पर भी बयान दिया। जिसका शिवराज सिंह चौहान ने करारा जवाब दिया है।

नेताओं को जेल भेजने का आरोप

दरअसल हालही कई आप और कांग्रेस नेताओं को विभिन्न कारणों से जेल जाना पड़ा। ऐसे में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकतंत खतरे में है। सरकार द्वारा नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। ऐसे में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैं 17 साल का था और मुझे जेल भेजा गया था, तब किसने लोकतंत्र की हत्या की थी। उन्होंने कहा कि पहले नेता कितना भी बड़ा भ्रष्टाचार कर देते उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी। लेकिन अब पीएम मोदी के राज में अगर कोई अपराध करेगा तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा। शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना ऐसे ही चलती रहेगी। आज फिर लाड़ली बहनाओं के खाते में किश्त के पैसे आएंगे।

भाजपा आई तो देश जल जाएगा

राहुल गांधी द्वारा दिये गए बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने करारा जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं बीजेपी आई तो देश जल जाएगा। इससे पहले कहा था कि धारा 370 हटाई तो देश जल जाएगा। लेकिन उन्हें नहीं पता क्या कि एक पत्ता भी नहीं खड़का, जलने की बात तो बहुत दूर है। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करती है। कांग्रेस कभी भी कोई वादा पूरा नहीं करती है।

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी

भाजपा जारी करेगी घोषणा पत्र

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा जल्द ही घोषणा पत्र जारी करने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा रोड मैप और रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आ रही है। इसलिए एक सशक्त घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert