
MP Textile Investmen : 14 अगस्त का दिन मध्यप्रदेश के लिए खास रहा। इस दिन कई वर्ल्ड क्लास अपैरल और टेक्सटाइल ब्रांड्स ने प्रदेश में निवेश की दिशा में कदम बढ़ाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में 15 से ज्यादा शीर्ष ब्रांड्स के प्रतिनिधियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग की। बैठक में निवेश बढ़ाने और प्रदेश के उत्पादों को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। इसी दौरान राज्य सरकार और बीएसएल एसोसिएशन (Brands and Sourcing Leaders Association) के बीच एमओयू साइन हुआ।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप सरकार टेक्सटाइल समेत सभी उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। मध्यप्रदेश फाइबर से फैशन तक का प्रमुख केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है। यहां ग्रीन एनर्जी, ऑर्गेनिक कॉटन, बेहतर वस्त्र उत्पादन क्षमता और इंडस्ट्री-फ्रेंडली नीतियां मौजूद हैं, जो इसे ग्लोबल ब्रांड्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाती हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वास संवाद से आता है और प्रदेश सरकार उद्योगपतियों के सुझावों को गंभीरता से लेकर योजनाएं बनाती है। सरकार का लक्ष्य है कि 'मेड इन एमपी-वियर एक्रॉस द वर्ल्ड' को हकीकत में बदला जाए।
यह भी पढ़ें: UP Richest Persons: लिस्ट में कौन है नंबर 1? नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग
पिछले 21 महीनों में मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बना है। प्रदेश में 18 उद्योग-केंद्रित नीतियां लागू हैं, जिनमें टेक्सटाइल पॉलिसी देश में सबसे बेहतर मानी जाती है। अब तक इस सेक्टर में 3513 करोड़ रुपये का निवेश आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को पीएम मित्र पार्क का भूमि-पूजन करेंगे। इस आयोजन से पहले ही 16 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 15 लाख रुपये प्रति उड़ान सब्सिडी की घोषणा की है और उद्योग शुरू करने की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए गैर-जरूरी कानूनों को खत्म कर अनुमतियों की संख्या घटाकर 10 कर दी है।
सीएम डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। एक साल में 3 नए मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं, जबकि 6 और कॉलेजों का लोकार्पण जल्द होगा। इस तरह एक साल में कुल 9 मेडिकल कॉलेज लोकार्पित होंगे।
एनर्जी और इंडस्ट्री सेक्टर में मध्यप्रदेश की पहचान मजबूत हो रही है। यहां सरप्लस बिजली उपलब्ध है और राज्य देश में सबसे सस्ती बिजली दे रहा है। दिल्ली मेट्रो भी मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है। किसानों को बिजली बिल से राहत देने के लिए सोलर पंप जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
सीएम डॉ. यादव ने विदेशी और देशी निवेशकों को मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि यहां आने पर सांची के बौद्ध स्तूप, भीमबेटका की शैल चित्र गुफाएं और उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन जरूर करें।
यह भी पढ़ें: MP Emergency Alert: डायल-100 का अंत, अब 112 नंबर पर मिलेगी सुरक्षा! जानिए इसकी खासियतें
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।