MP News: मातम में बदली शादी की खुशियां, कुएं में गिरी बाइक, 4 दोस्तों की मौत

Published : Feb 07, 2025, 04:24 PM IST
Madhya Pradesh News

सार

मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में दर्दनाक हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 4 दोस्तों की बाइक अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी, मौके पर मौत।

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई। शादी समारोह से लौट रहे चार दोस्त देर रात एक ही बाइक पर सवार थे, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। इस दर्दनाक घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

शादी की मस्ती से मौत तक का सफर

धरमपुरी के ग्राम मुंडला निवासी संदीप मुवेल, रोहन, मनीष और अनुराग अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए छोटी उमरबन गए थे। शादी में जमकर नाच-गाना हुआ, सभी दोस्तों ने खूब मस्ती की। देर रात 1 बजे चारों अनुराग की बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले, लेकिन यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

20 फीट गहरे कुएं में समा गई जिंदगी 

हादसा उमरबन गांव के पास हुआ, जहां एक तेज मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधा सड़क किनारे बने करीब 20 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी भरा होने के कारण चारों युवक डूब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें…शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, आग लगने से पहले पायलट ने लगाई छलांग

 

गांव में गूंज उठी चीख-पुकार 

हादसे की तेज आवाज सुनकर पास के घरों में सो रहे लोग बाहर आए। कुएं में बाइक और युवकों को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मृतक संदीप के भाई गणेश मुवेल भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से मोबाइल की टॉर्च और बाइक की लाइट जलाकर कुएं में रस्सी डालकर शवों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अस्पताल में भी नहीं बच सकी जान 

उमरबन सरकारी अस्पताल के डॉक्टर जोगेश अचाले ने बताया कि जब युवकों को अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सिर और सीने पर गहरी चोटें आने के साथ ही डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

खुशियों के बीच छा गया मातम 

जहां शादी की शहनाइयां बज रही थीं, वहां इस हादसे के बाद मातम छा गया। चारों दोस्तों की मौत से उनके परिवार सदमे में हैं। गांव में गमगीन माहौल है, और आज चारों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें… महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मिनीबस ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 16 घायल 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी