CM शिवराज ने किया फिर बड़ा ऐलान: अब मध्य प्रदेश में बनेगा एक और नया जिला

मध्य प्रदेश में एक और नया जिला बनाया जाएगा।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मैहर को प्रदेश का 57वां जिला बनाने का ऐलान किया। हालांकि सीएम ने यह घोषणा भोपाल से वर्चुअली संबोधित करते हुए की है।

 

मैहर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में महज दो से तीन महीने का वक्त ही बचा है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान फुल मूड में आ चुके हैं। रोज नई-नई घोषणाएं करने में लगे हैं। अब मुख्यमंत्री ने एक और नया जिला बनाने का ऐलान किया है। अभ एमपी में मैहर को प्रदेश का 57वां जिला बनाया जाएगा। बता दें कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मैहर पहुंची थी, इस दौरान सीएम ने यह घोषणा की।

'मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

Latest Videos

सीएम शिवराज ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा-मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर को जिला बनायेंगे और इसकी प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं। मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे। जनता से यही प्रार्थना है कि हमने आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मुझे विश्‍वास है कि आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को जरूर मिलेगा।

नए जिले मैहर में यह शहर होंगे शामिल

बत दें कि अभी मैहर शहर सतना जिले में आता है, मैहर में मां शारदा का मंदिर है, जो कि एक शक्तिपीठ है। सतना जिले में अभी 10 तहसीलें कोठी, रघुराजनगर, रामपुर बघेलान, नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर, मैहर, मझगवां, कोठार और बिरसिंहपुर शामिल हैं। लेकिन अब उचेहरा, मैहर और अमरपाटन को सतना से काटकर मैहर जिले बनाया जाएगा।

चुनावी साल में एमपी में चार नए जिले का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले इसी साल पांढुर्णा (छिंदवाड़ा को काटकर), नागदा (उज्जैन को काटकर) और पिछोर (शिवपुरी को काटकर) को भी नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। जिसमें से मऊगंज जिला तो अस्तित्व में आ चुका है। बाकी की भी तैयारी है। अब मैहर जिले बनने के बाद प्रदेश का 57वां जिला होगा। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले अभी दो से तीन जिले और बनाए जा सकते हैं।

अमित शाह भी एमपी की जन आशीर्वाद यात्रा में हुए शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं, वह बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर यात्रा को श्योपुर जिले से हरी झंडी दिखाएंगे। इसी मौके पर सीएम शिवराज ने अमित शाह का जबलपुर के डुमना विमानतल पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। साथ ही कहा कि आपके आगमन से निश्चय ही सभी कार्यकर्ताओं को विजय के संकल्प की सिद्धि हेतु नई ऊर्जा मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में रखी श्री रामराजा लोक की आधार शिला, 143 करोड़ में तैयार होगा भव्य रामराजा लोक

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या