मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में रखी श्री रामराजा लोक की आधार शिला, 143 करोड़ में तैयार होगा भव्य रामराजा लोक

मध्य प्रदेश में अब उज्जैन के महाकाल लोक के बाद ओरछा में भी भव्य और अलौकिक श्री रामराजा लोक बनेगा। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका शिलान्यास किया। जो 143 करोड़ रुपए की लागत बनकर तैयार होगा। यह श्री रामराजा लोक 12 एकड़ में बनेगा।

ओरछा (निवाड़ी): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवाड़ी जिले के ओरछा में भव्य और अलौकिक ‘श्री रामराजा लोक’ की शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि ‘’जग व्यापक श्री राम के दो निवास हैं खास, दिवस ओरछा रहत हैं, रैन अयोध्या वास’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड और ओरछा के सौभाग्य के सूर्य का उदय हो रहा है। क्योंकि ओरछा में श्री रामराजा लोक बनने की आधारशिला रखी गई है। सीएम ने ₹2 करोड़ की लागत से अछरू माता का भव्य मंदिर बनाए जाने की भी घोषणा की। श्री चौहान ने यहां जल जीवन मिशन की परियोजना का लोकार्पण भी किया।

अद्भुत हैं भगवान राम और अद्भुत है उनकी भक्ति...

Latest Videos

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह एक अद्भुत लोक बन रहा है, 12 एकड़ में यह लोक बनेगा, जिसका भव्य प्रवेश द्वारा होगा, बालकांड और उत्तरकांड प्रांगण होगा एवं अन्य कई सुविधाएं होंगी। श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शीघ्र राम राजा लोक बनकर तैयार हो जाये। आपको बता दें कि योजना के तहत यहां 143 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य होंगे। यहां भव्य प्रवेश द्वार, प्रसादालय, कतार परिसर बनेगा, वहीं मंदिर परिसर के विकास के साथ दुकानों की पुर्नस्थापना और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। श्रीराम के बालस्वरूप थीम पर गलियारे और प्रांगण का विकास किया जाएगा। जन सुविधाओं के विकास के साथ ही अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।

बारिश के लिए श्रीरामराजा सरकार से प्रार्थना

बारिश की कमी से बनी स्थिति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुबह भगवान महालाक से बारिश से प्रार्थना की है, वहीं श्रीरामराजा सरकार से भी इस विकट स्थिति से निकालने की कामना की। श्री चौहान ने कहा कि पानी नहीं आने से तालाब-बांध भरे नहीं है, पानी की बिजली बन नहीं पा रही है, बिजली की खपत बढ़ गई है, अब 10 हजार मेगावॉट की जगह 15 हजार मेगावॉट बिजली की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं दिन और रात एक कर रहा हूं। जहां से मिलेगी, जैसे मिलेगी, मैं भरपूर बिजली लाने की कोशिश करूंगा, ताकि आपको फसल बचाने लायक बिजली दे सकूं। श्री चौहान ने कहा कि मेरे किसान भाइयों और बहनों, कितना भी बड़ा संकट आए, घबराना मत। भगवान की कृपा से मैं अल्पवर्षा के इस संकट से भी आपको निकाल कर ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाइयों, मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि कर दो बारिश मेरे भगवान रामराजा, ताकि किसानों की फसलों को नई जिंदगी मिल जाए।

ओरछा में भगवान रामराजा मंदिर के निर्माण की यह है कहानी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में ओरछा में रामराजा सरकार के मंदिर निर्माण की कहानी सुनाई। श्री चौहान ने बताया कि तात्कालीन समय में ओरछा के राजा मधुकर शाह भगवान श्रीकृष्ण के भक्त थे, जबकि उनकी पत्नी गणोशकुंवरी भगवान श्रीराम की उपासना करती थीं। वे हमेशा रानी को भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करने को कहा करते थे, लेकिन रानी तो श्रीराम का ही नाम जपते रहती थीं। एक बार उन्होंने यह मन बना लिया कि वे ओरछा में भगवान श्रीराम की स्थापना करेंगी। इसके लिए उन्होंने अयोध्या जाकर उपासना करने का मन बनाया। एक दिन वे राजा को बिना बताए, अयोध्या के लिए निकल गईं। अयोध्या के लिए प्रस्थान करने से पहले उन्होंने अपने नौकरों को यह आदेश दिया कि वे चतुभरुज मंदिर का निर्माण करवाएं, जहां भगवान श्रीराम की स्थापना की जाएगी। अयोध्या पहुंचने के बाद रानी ने राम मंदिर में भगवान श्रीराम के लिए कई दिनों तक उपवास रखा। उनकी इस भक्ति को देखकर भगवान श्रीराम उनके सामने प्रकट हुए। इसके बाद रानी ने उन्हें अपने साथ ओरछा जाने का आग्रह किया। भगवान श्रीराम तैयार हो गए, लेकिन इसके लिए उन्होंने रानी के सामने तीन शर्ते रखीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड