मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए एक और तोहफा: अब 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए करने की घोषणा की है। इसके अलावा, रक्षाबंधन पर अतिरिक्त 250 रुपए दिए जाएंगे, अगस्त में लाड़ली बहनों को कुल 1500 रुपए मिलेंगे।

 

भोपाल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार लाड़ली बहनों के लिए एक के बाद एक सौगात दे रही है। अब मुख्यमंत्री ने एक और बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत राज्य की सभी लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। बता दें किइससे सरकार पर 160 करोड़ का भार अतिरिक्त आएगा।

1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर

Latest Videos

दरअसल, मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक थी, जिसमें सीएम मोहन यादव ने फैसला किया कि प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कहा-सस्ते गैस के ऊपर जो राशी आएगी उसकी भरवाई मध्य प्रदेश सरकार करेगी। वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर आम आदमी के लिए 848 रुपए में मिल रहा है। लेकिन अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। बाकी के 398 रुपए की सब्सिडी मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भरेगी।

लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा तोहफा

बता दें कि मोहन यादव सरकार ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि लाडली बहनों को रक्षाबंधन के लिए सरकार 250 रुपए अतिरिक्त देगी। यानि अगस्त के महीने में उनके खाते में 1250 की जगह 1500 रुपए आएंगे। एमपी सरकार लाडली बहनों को हर माह 1250 की आर्थिक मदद देती है।

क्या है लाड़ली बहना योजना

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के विधानसभा चुनाव से करीब 6 महीने पहले इस मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी। जिसमें 60 वर्ष से कम महिलाओं और 21 साल पूरी कर चुकीं अविवाहित बेटियों को सरकार की तरफ से प्रतिमाह राशि रूपए 1250/ दी जा रहे हैं। लेकिन उनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। सरकार ने ऐलान किया है कि धीरे-धीरे बढ़ाकर इस राशि को 3000 रुपए प्रतिमाह किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-CM मोहन यादव का रक्षाबंधन गिफ्ट: लाडली बहनों को 1 तारीख को मिलेगा 250 रु. Extra

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम