CM मोहन यादव ने सिंगरौली में बजाई ढोलक, लाड़ली बहनों ने बांधी 100 फीट की राखी

Published : Aug 01, 2024, 07:44 PM IST
madhya pradesh cm mohan yadav

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चितरंगी में रक्षाबंधन के अवसर पर कई बड़े ऐलान किए, जिसमें सिंगरौली की हवाई पट्टी, बरगवां में नया अस्पताल और चितरंगी में कॉलेज खोलने की घोषणा शामिल है। 

सिंगरौली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को चितरंगी पहुंचे। यहां पर राज्य की राज्यमंत्री राधा सिंह ने उनको रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामानाएं दी। वहीं सीएम को सिंगरौली की लाड़ली बहनों ने 101 फीट की राखी बांधकर स्वागत किया। इस मौक पर सिंगरौली विधायक रामनिवास ने भी मौजूद थे।

सीएम यादव ने सिंगरौली में बजाई ढोलक

सीएम बोले-आने वाला है रक्षाबंधन का त्योहार हर ओर है उत्साह अपार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज सिंगरौली जिले के चितरंगी आगमन पर लोगों में अपार उत्साह दिखा। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का क्षेत्र की संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप स्वागत हुआ, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने मृंदग भी बजाई।

सिंगरौली के लिए सीएम मोहन यादव के बड़े ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगरौली में आयोजित अपनी सभा में जिले वासियों के लिए कई बड़े ऐलान भी किए।

  1. सिंगरौली की हवाई पट्टी से अब हफ्ते में 3 दिन हवाई जहाज उड़ान भरेगा।
  2.  बरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर 15 करोड़ की लागत से 50 बेड का अस्पताल बनेगा।
  3.  चितरंगी में एक नया कॉलेज खोला जाएगा। 
  4. विकास के लिए सीएसआर फंड से 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर MP के स्कूलों में योग और सूर्य नमस्कार, मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल
जिस पत्नी को बनाया पुलिस अफसर अब वो तलाक पर अड़ी, महिला ने बताई शर्मिंदगी वाली वजह