Madhya Pradesh Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में रोड शो कर जनसभाओं को किया संबोधित

सीएम शिवराज ने रविवार को बुधनी के रेहटी नगर, सतनारा, भैरूंदानगर और गोपालपुर में रोड शो कर जनसभाओं को संबोधित किया।रोड शो के दौरान सीएम का भव्य स्वागत हुआ, हर जगह भावुक करने वाले और आत्मीय पल देखने को मिले।

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के रेहटीनगर, सतनारा, भैरूंदानगर और गोपालपुर में रोड शो कर जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज का भव्य और ऐतिहासिक स्वागत हुआ तो वहीं भावुक और आत्मीयता के पल भी देखने को मिले। कहीं लाड़ली लक्ष्मी बेटियों ने मामा शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए अपनी गुल्लक फोड़कर पैसे दिए तो कहीं फूल बेचने वाली बहन ने मंच पर शिवराज को अंगूठी पहनाई। बुधनी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि, यह एक अजूबा है कि, कई नेताओं से लोग पैसा मांगते हैं, लेकिन शिवराज सिंह को लोग पैसे दे रहें है कि, तुम चुनाव लड़ों। ये मेरी जनता का असीम प्रेम है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। यह परिवार की सरकार है और परिवार की सरकार का मतलब है परिवार की पूरी व्यवस्था। सीएम ने कहा कि, आप सब शिवराज सिंह चौहान बनकर चुनाव प्रचार करों, मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं रखूँगा।

Latest Videos

कमलनाथ जी के लिए राजनीति रोजगार है

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ जी भी कुछ भी कहते रहते हैं। कहते हैं, हमारे लिए राजनीति कोई रोजगार का माध्यम थोड़ी है। राजनीति हमारा धंधा नहीं है। हम रोजगार के लिए राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ जी रोजगार के लिए राजनीति आप करते होंगे। आप कॉर्पोरेट जगत से आते हैं, आप अरबपति हैं, आप सेठ हैं। आपका काम करने का स्टाइल अलग है। जनता से आपको कोई लेना-देना नहीं है। आप कभी गाँव में नहीं गए। गाँव की गलियां, खेत, खेत की पगडंडियां इन सबसे आपका कोई वास्ता नहीं है। प्राकृतिक आपदा भी आती है, तो कहते हैं मैं वहां नहीं जाता और मैं अगर जाता था तो कहते थे ये ओला टूरिज़म कर रहें हैं। राजनीति रोजगार का माध्यम, आपके लिए होगी भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सेवा का साधन है, हम सेवा के लिए राजनीति करते हैं।

100 झूठ के बाद, एक सच बोलने के लिए प्रियंका जी को धन्यवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कहा कि, प्रियंका जी मध्यप्रदेश आकर लगातार झूठ बोल रही थी, लेकिन 100 झूठों में एक सच बोला कि, उनके स्वर्गीय पिताजी ने भी अमेठी का विकास नहीं किया। कांग्रेस का विश्वास विकास में नहीं है। जब श्रीमान बंटाधार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मध्यप्रदेश को उन्होंने तबाह और बर्बाद कर दिया था। ना बिजली थी ना सड़कें थी ना पानी था। चारों तरफ केवल हाहाकार था। तो प्रियंका जी ने ये तो स्वीकार कर लिया कि, कांग्रेस विकास नहीं करती। विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करती है। प्रियंका जी सच कहने के लिए आपका धन्यवाद और ये भी मानिए कि, विकास करके भाजपा ने मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा किया है।

कांग्रेस काल में बुधनी को सौतेली नजरों से देखा गया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस के जमाने में बुधनी को सौतेली नज़रों से देखा गया। कांग्रेस ने कभी यहां विकास के नाम का एक पत्थर तक नहीं लगाया था। काकर्दा, बोगदा, बरखेड़ा होते हुए रतनपुर से जाजनामट्ठा गाँव का रोड एक जमाना था जब उसे काला पानी कहा जाता था। इतनी धूल जमती थी लोग कहते थे ये तो काला पानी है। सवा साल में भी एक भी काम नहीं हुआ, लेकिन अब आपका आशिर्वाद मिल रहा है। सड़कों का जाल पूरे क्षेत्र में बिछा है। यहां सीएम राइज़ स्कूल, आईटीआई, कॉलेज, नर्मदा जी का पानी, जो कुछ दिया वो केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि, स्कूटी वाली बेटी, लैपटॉप वाली बेटी और लाड़ली लक्ष्मी बेटियां आज स्नेह देने आई थी। हर गली, हर दुकान और हर घर से मेरा स्वागत हुआ। आपने फूलों की वर्षा कर मेरा स्वागत सत्कार किया। मैं आपके पैरों में कभी काटे नहीं चुभने दूंगा। ये वही माटी है जहां से मुझे बहुत प्यार मिला है।

लाड़ली लक्ष्मियों ने गुल्लक फोड़कर दिए चुनाव लड़ने के लिए पैसे

बुधनी में रोड शो और जनसभाओं के दौरान भावुक और आत्मीयता के पल देखने को मिले, मामा शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए लाड़ली लक्ष्मियों ने अपनी गुल्लक फोड़कर पैसे दिए, कई गांवों में ये नजारा देखने को मिला जब छोटी छोटी भाँजियाँ अपने मामा के लिए अपनी गुल्लक फोड़कर पैसे दे रहीं थीं। लाड़ली लक्ष्मियों का मामा के प्रति प्यार, स्नेह और समर्पण देख सीएम शिवराज भी भावुक हो गए। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, ये मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ हैं और मैं आज बहुत भावविभोर हूँ। यह कहते हुए कि मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ अपने मामा के लिए घर से पैसा लेकर आई हैं और मामा को गुल्लक के पैसे दे रही है चुनाव लड़ने के लिए। मैं बेटियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह अरबों के बराबर हैं। मेरी बेटियों जिसके पास भाँजियों का आशीर्वाद हो वो लगातार आगे बढ़कर काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि, मेरी बेटियों जिंदगीभर माँ-बहन और बेटियों के सम्मान की रक्षा भी करूंगा और आगे भी बढ़ाऊँगा। लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की पूरी चिंता मामा करेगा।

फूल वाली बहन ने शिवराज सिंह चौहान को पहनाई अंगुठी

रेहटी में सभा मंच पर भैया शिवराज और फूलवाली बहन की स्नेहिल मुलाकत ने सबको भावुक कर दिया। सलकनपुर में माता जी के मंदिर के पास बहन फूल की दुकान लगाती है। भैया से मिलने के लिए रोड शो के दौरान पैदल सभा स्थल पर पहुंची। जब भैया ने अपनी फूल वाली बहन को देखा और मंच पर बुलाया तो बहन- भाई का स्नेह सब देखते रह गए। बहन ने भैया शिवराज को गले लगाया, आशीर्वाद दिया। सीएम बोले बहन ने मना करने के बाद भी मुझे अगुंठी पहनाई है, मेरी बहन का ये प्रेम, आशीर्वाद दुनिया के सभी सुखों से अनमोल है, स्वर्ग का सुख भी इसके आगे कुछ नहीं लगता।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया भाजपा की जीत का संकल्प

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इस क्षेत्र ने मुझे तब अपनाया जब मैं पांव पांव चलता था, और मेरी कोई हैसियत नहीं थी। लेकिन आपके आशिर्वाद से मुझे पूरे मध्यप्रदेश की सेवा करने का मौका मिला। सीएम शिवराज ने कहा कि, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास पथ की ओर अग्रसर है, और मध्यप्रदेश भी डबल इंजन की सरकार में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, आप सब शिवराज सिंह चौहान बनकर चुनाव लड़ो और मैं पूरा मध्यप्रदेश घूमकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाऊँगा। सीएम शिवराज ने इस दौरान भाजपा की जीत का संकल्प भी दिलाया और अपील करते हुए कहा कि, मध्यप्रेश में फिर से कमल खिलाना है और भाजपा की सरकार बनाना है।

इन क्षेत्रों से होकर गुजरा शिवराज सिंह चौहान का रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में रोड शो और चुनावी सभा कर क्षेत्र की जनता से विजय आशिर्वाद मांगा। श्री चौहान के स्वागत सत्कार के साथ ग्राम मालीवायां से रोड शो का शुभारंभ हुआ। इसके बाद ग्राम रेहटीनगर, सतराना, इटावाजदीद, बोरघाटी, कलवाना नहर, कलवाना जोड़, रामगढ़ा, भैरूंदानगर, सोसाईटी टप्पर, खनपुरा जोड़, नंदगांव जोड़, अकावल्या, राला, तिलाडिया जोड़, गोपालपुर, रूजनखेड़ी गेट, रिछारिया जोड़, बोरखेड़ा कलां, गिलौर, नयागांव, पांडागांव, बड़नगर, ईटावा कलां और इटारसी से गुजरा। इस दौरान सीएम शिवराज का क्षेत्र की जनता ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया और विजयी भव: का आशिर्वाद दिया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य