MP में बीजेपी ने जारी की आखिरी लिस्ट: गुना और विदिशा से इन नेताओं को मिला टिकट

बीजेपी ने  मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की आखिली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में गुना और विदिशा सीट के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। विदिशा से मुकेश टंडन और गुना से पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य को उतारा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 29, 2023 9:24 AM IST / Updated: Oct 29 2023, 03:15 PM IST

भोपाल. 230 विधानसभा वाले मध्यप्रदेश में अब वोटिंग के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है। पूरे 18 दिन बाद वोटिंग की जाएगी। इसी बीच बीजेपी ने अपनी आखिरी और छठी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में गुना और विदिशा सीट के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। विदिशा से मुकेश टंडन और गुना से पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य को फिर से मौका दिया गया है।

बीजेपी ने इस तरह जारी की अपनी सभी लिस्ट

Latest Videos

दरअसल, बीजेपी अपने सभी 230 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 प्रत्याशियों के नाम थे। तो तीसरी सूची में सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम आया था। वहीं चौथी लिस्ट में 57 और 5वीं लिस्ट में 92 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। इस तरह बीजेपी ने अभी तक अपने सभी 228 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 

कौन हैं गुना प्रत्याशी पन्नालाल शाक्या

गुना सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बने 72 साल के पन्नालाल शाक्य इससे पहले साल 2013 में गुना विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और जीते भी थे। हालांकि पिछली बार साल 2018 में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। लेकिन इस बार उन्होंने मजबूती से दावेदारी ठोकी तो पार्टी को उन्हें टिकट देना ही पड़ा। शाक्य आरएसएस यानि संघ से भी जुड़े हैं, गुना में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। बीजेपी के पास उनके अलावा और कोई चेहरा भी नहीं था, जिसे प्रत्याशी बनाए जा सके। शाक्य वही शख्स हैं जिन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली की राष्ट्रभक्ति बयान दिया था।

कौन हैं विदिशा प्रत्याशी मुकेश टंडन

वहीं 50 साल के मुकेश टंडन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। वो 2015 में विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान टंडन SATI (सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, दूरसंचार समिति सदस्य और जिला स्तरीय क्राइसिस समिति के सदस्य हैं। साथ ही बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं।

गुना और विदिशा दोनों ही सीट बहुत खास हैं...

बता दें कि गुना और विदिशा यह दोनों ही सीटें इतिहासिक हैं। विदिशा विधानसभा को तो बीजेपी का गढ़ कहते हैं। यहां पिछले 50 रनों से बीजेपी का विधायक चुनाव जीतता आ रहा है। वहीं विदिशा संसदीय सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सांसद रह चुके हैं। हालांकि विदिशा से 2018 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वहीं बात करें गुना विधानसभा की तो यह सीट सिंधिया राजघराने की सीट है, यहां से हर बार उनका समर्थक चुनाव जीतता है। इस बार गुना सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर लगी है।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump