आखिर ऐसा क्यों बोले कमलनाथ: विधायक से कहा-दिग्विजय और उनके बेटे के कपड़े फाड़िए...देखिए वीडियो

Published : Oct 17, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 12:09 PM IST
Madhya Pradesh Election 2023

सार

चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने से बगावती सुर सामने आने लगे हैं। रघुवंशी के कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए इस मामले को लेकर कमलनाथ से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध जताया

भोपाल. मध्य प्रदेश में ठीक एक महीने बाद आज ही के दिन विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। बीजपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी भी कर चुकी है। लेकिन उम्मीदवारों के नाम के ऐलान होते ही अब दोनों ही पार्टियों के नेता टिकट नहीं मिलने से बागी होने लगे हैं। बगावत के सुर सुनने को मिल रहे हैं। हाल में कुछ दिन पहले भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा कोलारस विधायक का टिकट कटने से मामला गरमा गया है। असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से मुलाकात कर गुस्सा जाहिर किया है। लेकिन कमलनाथ ने समर्थकों को जो जवाब दिया है वह चर्चा का विषय बन गया है।

जाइए दिग्विजय और उनके बेटे के कपड़े फाड़िए…

दरअसल, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने से नाराज भारी संख्या में विधायक समर्थक मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात करने गए थे। इस दौरान समर्थकों ने रघुवंशी के समर्थन पर नारेबाजी करते हुए उनके लिए टिकट की मांग की। कमलनाथ ने उन्हें शांत करते हुए कहा, "जितना आप चाहते हैं कि वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव लड़े, उससे कहीं अधिक मैं चाहता हूं." मैंने आखिरी समय तक पूरी कोशिश की, लेकिन अंतिम समय में बड़े नेताओं के कहने पर उनका टिकट कटवा दिया गया। इसलिए वीरेंद्र रघुवंशी को दिग्विजय और उनके बेटे से मिलना चाहिए जिन्होंने इनका टिकट कटवाया है। उनके ही आप कपड़े फाड़िए...यहां गदर करने से कोई मतलब नहीं है।

'कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता'

अब कमलनाथ और वीरेंद्र रघुवंशी के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए लिखा, "दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..." अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गए…वहीं  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कमलनाथ पर अटैक करते हुए कहा-"आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..." यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती

कौन हैं विधायक वीरेंद्र रघुवंशी

वीरेंद्र रघुवंशी इससे पहले भी कांग्रेसी नेता थे, वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक थे। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन के बाद उन्होंने BJP ज्वाइन कर ली थी। साल 2018 विधानसभा चुनाव में BJP ने वीरेंद्र को टिकट दिया और वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता भी। लेकिन जब सिंधिया जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए तो यहां भी उनकी सिंधिया से अनबन होने लगी। कुछ दिनों पहले उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया और कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। भाजपा छोड़ने की वजह उन्होंने सिंधिया और अपने जिले के अफसरों की अनदेकी बताई थी। उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस से टिकट मिलेगा, लेकिन पहली सूची में उनका नाम नहीं है। उनकी विधानसभा से केपी सिंह को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर जारी हुई मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशियों की नकली लिस्ट, जानें किसे कहां से दे डाला टिकट

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!