MP के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए कमलनाथ के इस वचन पत्र में क्या है खास

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को 100 यूनिट तक फ्री बिजली, पुरानी पेंशन और बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी देने का ऐलान किया है।

भोपाल. 230 विधानसभा वाले मध्य प्रदेश में आज ही के दिन यानि एक महीने बाद 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को पत लग जाएगा कि अब राज्य में पांच साल तक कौन सरकार चलाएगा। इसी बीच राज्य की विपक्षी दल यानि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में 100 यूनिट तक फ्री बिजली, पुरानी पेंशन और बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी दी गई है।

कमलनाथ बोले-कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी...

Latest Videos

प्रदेश की जनता से वादा करते हुए और अपना वचन पत्र जारी करते वक्त कमलनाथ ने कहा-कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना वचन पत्र जारी किया है। यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है। हम किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर ₹3000 प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे। वचन पत्र में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्प लिया गया है। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।

कांग्रेस के इस वचन पत्र में 10 नए वचन शामिल

बता दें कि कांग्रेस ने अपने इस वचन पत्र में 10 नए वचनों को शामिल किया है। जिसमें यूथ, किसान, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण को लेकर घोषणाएं की गई हैं। कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र में किसानों पर ज्यादा फोकस किया है। किसानों की खेती लगत कम करने का वादा भी इसमें शामिल है।

106 पेज का है कांग्रेस का यह वचन पत्र

कांग्रेस ने जनता के सामने जो घोषणा पत्र रखा है वह 106 पेज का है। घोषणा पत्र को पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए वचन पत्र नाम दिया है। जिसमें मध्य प्रदेश में खुशियाली लाने का वादा किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने इस वचन पत्र को एक साल में तैयार किया है। इसमें 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू और 1290 वचन शामिल हैं। घोषणा पत्र को सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

वचन पत्र में 10 सबसे बड़ी बातें और अहम वादे

1. कांग्रेस ने वादा किया है कि वह प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली फ्री में देंगे।

2. किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी।

3. 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे, सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे...प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगी भर्ती

4. बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे

5. नारी सम्मान निधि योजना के तहत ​महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देंगे।

6. जय किसान कृषि ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख ​तक का कर्ज माफ करेंगे।

7. घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का किया ऐलान...

8. ​पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।

9. बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रु. करेंगे।

10. शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27% आरक्षण देंगे।

 

यह भी पढ़ें-आखिर ऐसा क्यों बोले कमलनाथ: विधायक से कहा-दिग्विजय और उनके बेटे के कपड़े फाड़िए...देखिए वीडियो

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts