
Guna Encroachment Attack: MP के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब 30 साल पुराने अतिक्रमण को हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला हो गया। यह कार्रवाई भोपाल रोड स्थित बस स्टैंड की सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए की जा रही थी।
कार्रवाई के दौरान जामनेर थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा पर त्रिशूल से हमला किया गया। इस हमले में उनकी हथेली गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के तुरंत बाद उन्हें मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया गया।
मौके पर पांच थानों की फोर्स एसडीएम राघौगढ़ विकास आनंद की अगुवाई में पहुंची थी। टीम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पूरा राजस्व अमला मौजूद था। जिस स्थान पर अतिक्रमण हटाया जा रहा था, वहां लोगों ने धार्मिक स्थल और घर बनाकर कब्जा कर रखा था।
घटना में लेखराज कुशवाहा और उसके बेटे पर हमला करने और पत्थरबाजी करने का आरोप है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। हमले को लेकर इलाके में तनाव फैल गया था।
स्थानीय प्रशासन इस हमले को एक पूर्व नियोजित साजिश मान रहा है। धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जा कर बैठे लोगों ने पहले से हमले की तैयारी कर रखी थी या अचानक उग्र हुए? इस एंगल से भी पुलिस जांच में जुटी है।
एसडीएम विकास आनंद ने स्पष्ट किया कि "किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं चलने देंगे। पुलिस और प्रशासन पर हमला गंभीर अपराध है, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।"
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।