मध्य प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री मालिक समेत 3 गिरफ्तार, विस्फोट में 11 की मौत, 174 घायल

मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई और 174 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

Vivek Kumar | Published : Feb 7, 2024 1:58 AM IST / Updated: Feb 07 2024, 09:12 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल भी शामिल है। तीनों दिल्ली भागने की फिराक में थे। पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई थी, जिससे 11 लोगों की मौत हुई और 174 लोग घायल हुए हैं।

राजेश अग्रवाल अपनी कार से दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिन दो और लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सोमेश अग्रवाल और रफिक खान है। पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने बताया कि इनके खिलाफ IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत केस दर्ज किया गया है। इनपर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 भी लगाई गई है।

Latest Videos

 

 

35 घायलों की हालत है गंभीर

बता दें कि मंगलवार को धमाका हरदा टाउन के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके में हुआ था। यह जगह भोपाल से लगभग 150 किमी दूर है। नर्मदापुरम के कमिश्नर पवन शर्मा ने बताया है कि 174 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 34 की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए भोपाल और होशंगाबाद भेजा गया है। 140 घायलों का हरदा के इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हरदा जाकर विस्फोट वाली जगह को देखेंगे। हॉस्पिटल जाकर उन्होंने घायलों से मुलाकात की। सीएम ने कहा, "राज्य सरकार हरदा हादसे के पीड़ितों के साथ है। घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। मैंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त