नीमच वाले क्यों करते हैं प्रार्थना- हे प्रभु! बारिश में यहां किसी की मौत ना हो

Published : Jul 22, 2024, 08:56 AM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 09:35 AM IST
 badodiya buzurg

सार

आजादी के 75 साल बाद भी एमपी में ऐसा गांव है। जहां लोगों को मौत के बाद भी आसानी से मुक्ति नहीं मिलती। ऐसा ही एक मामला तब नजर आया, जब एक 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।

नीमच. मध्यप्रदेश के नीमच जिले की रामपुरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले गांव बड़ोदिया बुजुर्ग में श्मशान घाट का रास्ता बड़ा ही उबड़-खाबड़ है। ये बारिश के मौसम में और भी खराब हो जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि अगर किसी की बारिश में मौत हो जाए तो उसके अंतिम संस्कार के लिए श्मघान घाट जाने के लिए नाला पार करना पड़ता है। जिसमें पानी का बहाव तेज होने के कारण हादसे का भय बना रहता है। ऐसा ही नजारा शनिवार को नजर आया। बड़ी मुश्किल से लोग अर्थी को लेकर नाला पार कर श्मशान घाट पहुंचे।

बारिश में नहीं हो किसी की मौत

बड़ोदिया बुजुर्ग गांव में स्थित एक नाला बारिश के मौसम में मुसीबत बन जाता है। सालभर तो यहां पानी नहीं रहता, लेकिन बारिश में तेज बहाव से पानी निकलता है। ऐसे में गांव के लोग यही कामना करते हैं कि कम से कम बारिश के मौसम में किसी की मौत नहीं हो। क्योंकि इस मौसम में किसी भी इंसान की मौत होने पर मृतक की अर्थी सहित अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों को नाला पार करके निकलना पड़ता है। चूंकि इस नाले में घुटने तक पानी होता है। ऐसे में नाला पार करना बड़ा मुश्किल हो जाता है।

अर्थी लेकर चलने वाले परेशान

इस समस्या का सबसे अधिक सामना कंधों पर अर्थी लेकर चल रहे लोग और मृतक के बेटे को करना पड़ता है। जो आगे अग्नि की थाली लेकर चलता है। क्योंकि नाले के अंदर पत्थर आदि भी पड़े होते हैं। ऐसे में नंगे पैर नाला पार करना वह भी बिना किसी सहारे के डर लगता है। कई बार तो अर्थी गिरने का डर भी रहता है।

यह भी पढ़ें :  खरगोन में चॉकलेट के अंदर से निकले 4 दांत, ​​बर्थडे में मिली टॉफी खा रही थी मैडम

नानूराम गुर्जर की मौत

शनिवार शाम को बड़ोदिया बुजुर्ग गांव के 80 वर्षीय नानूराम गुर्जर की मौत हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन बार बार बोलने के बाद भी कोई समस्या का हल नहीं करता है।

यह भी पढ़ें : रीवा में दबंगों ने 2 महिलाओं को जिंदा गाड़ा, प्यास से तड़पती रही, नहीं दिया पानी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert