महिला की इस नाफरमानी पर नाराज हुए ठाकुर साहब! तोड़ दिए हाथ पैर- पुलिस तो एक...

छतरपुर जिले के हटवा गांव में उधार गुटखा देने से इनकार पर दलित परिवार पर ठाकुर साहब ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। महिला और तीन भाइयों को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि पुलिस आरोपियों की ही मदद कर रही है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हटवा गांव में एक छोटी सी बात ने हिंसा का बड़ा रूप ले लिया। यहां ठाकुर समुदाय के दबंगों ने एक दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना तब हुई जब नवविवाहित महिला पूजा अहिरवार ने उधार गुटखा देने से मना कर दिया। इस हमले में पूजा और उसके तीन भाइयों को गंभीर चोटें आईं हैं।

क्या है पूरा मामला? 

पूजा अहिरवार का कहना है कि ठाकुर समुदाय के लोग गुटखा उधार मांगने आए थे। जब उन्होंने पुरानी उधारी चुकाने को कहा, तो दबंगों ने गुस्से में आकर पहले गाली गलौज किया, फिर पूरे परिवार पर ही हमला कर दिया। पूजा और उसके भाइयों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इस हमले में पूजा का पैर टूट गया, जबकि उसके भाइयों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है।

Latest Videos

घायलों का इलाज और पुलिस का रवैया 

सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ट्रामा वार्ड में भर्ती किया गया। पूजा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंगों की शिकायत पर उल्टा उनके ही खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। 

जातिगत गालियां और धमकियां 

पूजा ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और गांव छोड़ने की धमकी दी। पुलिस की ओर से अभी तक दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। पूजा का आरोप है कि इलाकाई पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा मदद करने में जुटी है। यही वजह है कि उसकी और उसके परिवार की सुनवाई नहीं हो रही है। प्रकाश बम्होरी थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी। पुलिस और प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें…

शिवपुरी ट्रिपल मर्डर: पड़ोसियों के चौंकाने वाले खुलासे, फिर भी ये पुलिस तलाश रही

Love Jihad: युवती ने बयां की दोस्ती से लेकर रिश्ते के आखिरी छोर तक का दर्द

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts