मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बुजुर्ग दंपती और पड़ोसी महिला की निर्मम हत्या ने गांव में दहशत फैला दी है। हत्या के कारण और हत्यारों का सुराग जुटाने में जुटी पुलिस। जानें पूरी घटना।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में रविवार रात बुजुर्ग दंपती और पड़ोसी महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। 75 वर्षीय सीताराम लोधी, उनकी 70 वर्षीय पत्नी मुन्नी बाई, और पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय सूरज बाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
सीताराम का शव जमीन पर पड़ा मिला, जिसके गले पर साड़ी का फंदा था जो छत के पंखे से बंधा हुआ था। उनकी पत्नी के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले। पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई की भी गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार सुबह सीताराम लोधी और उनकी पत्नी मुन्नी बाई के शव उनके घर में मिले। उनकी हालत देखकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश का संदेह होता है। पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई की लाश भी उसके घर में पाई गई।
सीताराम के भतीजे सुरेंद्र लोधी ने बताया कि उनके दादा के हाथ-पैर ठीक से काम नहीं करते थे। उन्होंने कहा, "दादा खुद फांसी नहीं लगा सकते। यह हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश है। दादी के कपड़े फटे हुए थे और उनके शरीर पर चोटों के निशान थे।"
परिवार ने बताया कि हत्यारे सोने की नथनी और पांव में पहने गहने भी लूटकर ले गए। इसके अलावा, दंपती के घर से नकदी भी गायब है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी अमन सिंह और एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि अब तक हत्यारे की पहचान और हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सीताराम और उनकी पत्नी सरल स्वभाव के थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का भरोसा जताया है। पुलिस ने कहा कि दंपती का स्वभाव बेहद सरल था और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। हालांकि, हत्या के पीछे के कारण और अपराधियों की पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें…
Love Jihad: युवती ने बयां की दोस्ती से लेकर रिश्ते के आखिरी छोर तक का दर्द
मध्य प्रदेश 2024: केन-बेतवा लिंक और एयर एंबुलेंस जैसे 11 बड़े तोहफे