मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की टीम तैयार, 28 विधायक बनें एमपी में मंत्री

भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें 28 विधायकों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भोपाल. मध्यप्रदेश के 28 विधायक भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए। उन्हें राजभवन में सोमवार को राज्यपाल द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इनमें से 18 कैबिनेट मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 विधायक को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। सभी ने एक के बाद एक मंच पर आकर शपथ ली। इस दौरान सीएम मोहन यादव सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद रहे।

Latest Videos

17 विधायक पहली बार बने मंत्री

भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल 28 विधायकों में से 17 ऐसे विधायक हैं। जिन्हें पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

सबसे ज्यादा ओबीसी से 12 मंत्री

मंत्रिमंडल में ओबीसी वर्ग पर विशेष ध्यान रखा गया है। इस मंत्रिमंडल में 12 ऐसे विधायक हैं जो ओबीसी वर्ग से आते हैं। उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

विभिन्न विभागों की सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

राजभवन में सोमवार दोपहर 03.30 बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। जहां राज्यपाल द्वारा सभी विधायकों को एक के बाद एक पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हालांकि अभी ये फाइनल नहीं हुआ है कि किस को कौन सा विभाग मिलेगा। लेकिन ये तय है कि अब इन्हीं मंत्रियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल

राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। वे भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर पर पहुंचे सिंधिया का स्वागत सीएम मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय ने किया।

ये 28 विधायक बने मंत्री

  • कैबिनेट मंत्री

1-प्रदुम्न सिंह तोमर

2-तुलसी सिलावट

3-एदल सिंह कसाना

4-नारायण सिंह कुशवाहा

5-विजय शाह

6-राकेश सिंह

7-प्रह्लाद पटेल

8-कैलाश विजयवर्गीय

9-करण सिंह वर्मा

10-संपतिया उईके

11-उदय प्रताप सिंह

12-निर्मला भूरिया

13-विश्वास सारंग

14-गोविंद सिंह राजपूत

15-इंदर सिंह परमार

16-नागर सिंह चौहान

17--चैतन्य कश्यप

18-राकेश शुक्ला

  • राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार

19-कृष्णा गौर

20-धर्मेंद्र लोधी

21-दिलीप जायसवाल

22-गौतम टेटवाल

23- लेखन पटेल

24- नारायण पवार

  • राज्यमंत्री

25-राधा सिंह

26-प्रतिमा बागरी

27-दिलीप अहिरवार

28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
Starlink Deal: PM Modi किसे करना चाहते हैं खुश...Jairam Ramesh ने कर दिया बड़ा दावा
'विपक्ष को क्यों नहीं पचते हैं मोदी', Giriraj Singh ने क्या कहा
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts