
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी यानि बहू को जिंदा जला डाला। महिला ने जब चीखते हुए मदद मांगी तो आरोपी पास में लोहे की रॉड लेकर खड़ा हो गया, ताकि कोई उसे बचाने नहीं आ सके। आखिर में महिला की चीख-पुकार करते हुए तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
पहले रॉड से बहू को पीटा, फिर जिंदा जलाकर मार डाला
दरअसल, यह रोंगटे खड़े हो जाने वाली खबर रतलाम जिले के ढोढर में शनिवार 23 दिसंबर सुबह को सामने आई है। जहां आरोपी सुरेश राठौड़ (40) ने अपने भाई की पत्नी यानि बहू निर्मला (33) पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला। आरोपी ने इससे पहले महिला को बेरहमी से पीटा, जब वो अधमरी हो गई तो उसे आग लगा दी गई। पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पति ने जून में किया सुसाइड...अब बीवी की हत्या
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बहू की वजह से ही उसके छोटे भाई की मौत हुई है। वो महिला को भाई की मौत का जिम्मेदार मानता था। बता दें कि इसी साल जून में छोटे भाई प्रकाश राठौड़ (37) ने सुसाइड कर लिया था। वो एक निजी स्कूल में टीचर था। आरोपी का कहना है कि निर्मला का किसी से अफेयर था, जब प्रकाश राठौड़ स्कूल जाता तो एक जूता-चप्पल का व्यवसायी उसके घर आता-जाता था। दोनों ने ही मिलकर भाई को मार डाला, इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी।
करोड़ों की जायदाद का तो नहीं मामला
वहीं इस मामले में मृतका के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद की वजह से हत्या की है। बेटी का ससुराल के पास करोड़ों की जायदाद थी। जून में ही इनके बीच करोड़ों रुपए की जायदाद का बंटवारा भी हुआ था। वजह मृतका के सास-ससुर ने लुहारी में फोरलेन किनारे की जमीन कुछ महीनों पहले ही बेची है। पति प्रकाश की मौत के बाद निर्मला, बेटी के साथ सास-ससुर से अलग दूसरे घर में रहती थी। जबकि जेठ सुरेश राठौड़ माता-पिता के साथ रहता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।