Madhya Pradesh Travel Mart 2025: पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए युग की शुरुआत

Published : Oct 12, 2025, 09:56 AM IST
Madhya Pradesh Travel Mart 2025 investment tourism growth

सार

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का शुभारंभ भोपाल में हुआ। 3665 करोड़ के निवेश प्रस्तावों और एकता कपूर के 50 करोड़ निवेश के साथ राज्य के पर्यटन उद्योग को नई दिशा मिली। CM मोहन यादव ने इसे हर साल आयोजित करने की घोषणा की।

भोपाल। 11 अक्टूबर मध्यप्रदेश के इतिहास में एक विशेष दिन के रूप में दर्ज हुआ। इस दिन प्रदेश की खूबसूरती ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुले।

भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर तक चलेगा।

इस दौरान बालाजी टेलीफिल्म्स और मध्यप्रदेश टूरिज्म के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ। इसके तहत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एकता कपूर अगले पांच साल में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी और अपनी फिल्मों व वेब सीरीज में मध्यप्रदेश की झलक दिखाएंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि अब हर साल 11-12-13 अक्टूबर को मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। इस बार के मार्ट में निवेशकों ने 3665 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं, जिससे प्रदेश में आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

कार्यक्रम में अभिनेता रघुवीर यादव और गजराज राव सहित फिल्म और पर्यटन जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साझा किया मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धि का गौरव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और मध्यप्रदेश भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल का मिंटो हॉल, जहां कभी विधानसभा बैठती थी, अब प्रदेश की पर्यटन विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है।

CM ने कहा, “कल्पना कीजिए कि दुनिया में कौन-सी राजधानी है जहां सड़क पर टाइगर दिखाई दे सकता है — यह केवल मध्यप्रदेश में संभव है।” उन्होंने बताया कि मांडव के ऐतिहासिक भवनों में बिना बिजली के भी तीसरी मंजिल तक फव्वारे चलते हैं, जो हमारी प्राचीन इंजीनियरिंग का उदाहरण हैं।

ट्रैवल मार्ट: संस्कृतियों का संगम और ‘देखो अपना देश’ का प्रतीक

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट सिर्फ एक व्यापारिक सम्मेलन नहीं, बल्कि संस्कृतियों का संगम है। यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के ‘देखो अपना देश’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

उन्होंने बताया कि यह देश के सबसे बड़े राज्य स्तरीय ट्रैवल मार्ट में से एक है, जिसमें 27 देशों के 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर और 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मार्ट के दौरान 4,000 से अधिक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) मीटिंग्स हुईं, जो मध्यप्रदेश पर्यटन के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कारोबारी बैठकें हैं।

इन बैठकों ने स्थानीय उद्यमियों और वैश्विक पर्यटन उद्योग के बीच एक मजबूत कारोबारी नेटवर्क तैयार किया है, जो आने वाले वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा।

रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव से बदली प्रदेश की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य विकास को प्रदेश के हर कोने तक पहुंचाना है। इसी सोच के तहत ग्वालियर-चंबल, विंध्य और सागर क्षेत्रों में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की शुरुआत की गई।

इन कॉन्क्लेव्स से शानदार परिणाम मिले-

  • ग्वालियर में 3,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
  • रीवा में 3,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

कुल 6,500 करोड़ रुपये के निवेश से इन क्षेत्रों की आर्थिक और पर्यटन तस्वीर बदलने की क्षमता है।

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का मुख्य उद्देश्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि MPTM का मकसद ‘भारत के हृदय प्रदेश’ की अतुलनीय पर्यटन संपदा को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करना है। यह आयोजन देश-विदेश के पर्यटन विशेषज्ञों, निवेशकों और आतिथ्य क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाता है।

इसका लक्ष्य व्यापारिक संबंधों को मजबूत करते हुए मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, वन्य जीवन और संस्कृति को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है, ताकि अधिक पर्यटक यहां आएं और पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयां मिलें।

एकता कपूर और अन्य हस्तियों की प्रतिक्रियाएं

एकता कपूर, बालाजी टेलीफिल्म्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक, ने कहा-

मध्यप्रदेश इस देश का दिल है। हम यहां की खूबसूरती, हेरिटेज और संस्कृति को अपनी फिल्मों और शो के जरिए दुनिया तक पहुंचाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विजनरी लीडर हैं, उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।

अभिनेता रघुवीर यादव ने कहा- 

चीता सबसे पहले मध्यप्रदेश में आया। एमपी गजब है, सबसे अजब है। यहां आइए और आनंद लीजिए।

यात्रा डॉट कॉम के बिजनेस हेड राजेश कुमार राणा ने बताया कि मध्यप्रदेश का पर्यटन क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है और राज्य को 2025 का बेस्ट टूरिज्म अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा कि उज्जैन में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, और प्रदेश 22% की वृद्धि दर से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रमुख बैठकों और निवेशक चर्चा

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई निवेशकों और पर्यटन जगत की हस्तियों से वन-टू-वन बैठकें कीं। इनमें शामिल रहे-

  • इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के परवीन चंदर कुमार
  • जेट सर्व एविएशन के राम ओला
  • एटमॉस्फियर कोर के सौभाग्य मोहापात्रा
  • पोस्ट कार्ड होटल्स के अनिरुद्ध कांडपाल
  • ट्रेज़र ग्रुप के विनायक कलानी
  • एमआरवीएच रिजॉर्ट्स के जीतेंद्र सिंह
  • मालवा क्लब एंड रिजॉर्ट के सुमरध्वज ब्रह्मभट्ट
  • सेरेनडिपिटी लेक्स एंड रिजॉर्ट्स के डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर
  • ऑर्बिट रिजॉर्ट्स के संदीप खन्ना और मनोज सिंह
  • पर्यटन फ्यूचर्स के नवीन कुंडू
  • यात्रा डॉट कॉम के राकेश कुमार राणा
  • इंडियन गोल्फ टूरिज्म एसोसिएशन के राजन सहगल
  • शेफ मंजीत गिल
  • लाफ्लोरेंस वेडिंग के विक्रमजीत शर्मा
  • वेडिंग जर्नलिस्ट श्रुति सिंह, ईशा अग्रवाल, एकता सहगल लुल्ला
  • अन्य पर्यटन एवं इवेंट उद्योग से जुड़ी हस्तियां

इन चर्चाओं का उद्देश्य राज्य में पर्यटन निवेश को गति देना और स्थानीय उद्योगों को वैश्विक स्तर पर जोड़ना था।

मध्यप्रदेश पर्यटन का नया अध्याय

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश अब भारत के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। यह आयोजन न केवल संस्कृति और व्यवसाय का संगम बना, बल्कि इससे रोजगार, निवेश और विकास की नई राह भी खुली है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में मध्यप्रदेश का लक्ष्य स्पष्ट है- “विश्व पर्यटन मानचित्र पर मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाना।”

यह भी पढ़ें

भावांतर योजना से खुश हुए मध्यप्रदेश के किसान, उज्जैन में ट्रैक्टर रैली से सीएम मोहन यादव को देंगे धन्यवाद

क्या है 'PM धन-धान्य कृषि योजना', जिससे इंदौर-ग्वालियर के किसानों को मिली सौगात

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: भोपाल में आज धूप मिलेगी या कोहरा परेशान करेगा? जानिए 16 जनवरी का मौसम
MP में 14 लोगों की मौत, 2 दोस्तों में एक का सिर ऐसा फटा कि भेजा 10 फीट दूर जा गिरा