अनोखी शादी: ना फेरे- ना ही सिंदूरदान! मंत्रों की जगह पढ़ीं गईं संविधान की लाइनें

Published : Feb 13, 2025, 11:09 AM ISTUpdated : Feb 13, 2025, 11:11 AM IST
Madhya Pradesh unique marriage

सार

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक अनोखी शादी हुई, जहां दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि फेरे नहीं लिए बल्कि संविधान और बाबा साहेब को साक्षी मानकर विवाह संपन्न किया। पढ़ें पूरी खबर।

Madhya Pradesh unique marriage: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां दूल्हा-दुल्हन ने न तो अग्नि के सात फेरे लिए, न कोई मंत्रोच्चार हुआ, बल्कि संविधान और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) को साक्षी मानकर विवाह संपन्न किया। यह विवाह समाज में समानता और आधुनिकता का संदेश देता है।

भारतीय संविधान (Indian Constitution) की शपथ लेकर बंधे विवाह बंधन में

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में अनुसूचित जाति के वर-वधू ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से हटकर विवाह किया। 28 वर्षीय दूल्हा जितेंद्र वर्मा और 26 वर्षीय दुल्हन वेदिका ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा को माला पहनाई और भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ लेकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया।

दूल्हा-दुल्हन की शैक्षणिक पृष्ठभूमि

दूल्हा जितेंद्र वर्मा बीए, एलएलबी करने के बाद बीमा अभिकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता राधेश्याम वर्मा सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक हैं। वहीं, दुल्हन वेदिका एमए, बीएड कर चुकी हैं। उनके पिता का देहांत हो चुका है और उनकी मां ने ही उन्हें पाला-पोसा।

यह भी पढ़ें… सॉरी मम्मी पापा...JEE एग्जाम में फेल होने पर इंजीनियरिंग छात्रा का खौफनाक कदम

शादी समारोह में शामिल मेहमानों ने लिया समानता का संकल्प

इस शादी समारोह में करीब एक हजार लोग शामिल हुए, जिन्होंने न केवल नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया, बल्कि समाज में समानता और गौतम बुद्ध के सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प भी लिया।

नीली पत्रिका से दिया खास निमंत्रण

इस अनूठे विवाह समारोह में आमंत्रण के लिए नीली पत्रिका छपवाई गई, जिसमें बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, संत रविदास, कबीरदास और ज्योतिबा फुले की तस्वीरें और उनके विचार प्रकाशित किए गए थे। इसके अलावा भारतीय संविधान (Indian Constitution) की एक छवि भी पत्रिका में शामिल थी। ये शादी ने केवल आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी बल्कि सामाजिक बदलाव की मिशाल भी कायम हुई। भारतीय संविधान में आस्था रखने वाले लोग इसकी काफी प्रंशसा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें…पहले पत्नी की आंख पर मारा चाकू, फिर काट दिए प्राइवेट पार्ट, इस बात से था नाराज?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं