
MP Weather Update: शनिवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, श्योपुर, अशोकनगर सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। कराहल (श्योपुर) में खरीदी केंद्र के बाहर रखा गेहूं भीग गया। वहीं अशोकनगर में तेज आंधी चली।
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी है। ग्वालियर-चंबल संभाग के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
भिंड, गुना, अशोकनगर, मुरैना, मंडला, पांढुर्णा, बालाघाट, डिंडौरी, सागर, विदिशा, रायसेन सहित कई जिलों में ओले गिरने और आकाशीय बिजली का खतरा है।
इंदौर, उज्जैन, खरगोन, शाजापुर में भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। रतलाम में तापमान 44.2°C दर्ज हुआ। भोपाल में 41.6°C, जबलपुर में 38.1°C रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में मौसम अस्थिर है। 6 मई तक यह स्थिति बनी रहेगी।
मई में प्रदेश के कई जिलों में पारा 45-48°C तक जा सकता है। खासकर ग्वालियर, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, खरगोन, बड़वानी और मैहर सबसे गर्म जिलों में रहेंगे।
ग्वालियर में 46-47°C, भोपाल में 44-45°C और जबलपुर-उज्जैन में भी तापमान इसी के आसपास रहेगा। इंदौर में भी गर्मी का कहर जारी रहेगा।
प्रदेश में अचानक बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।