यहां रहती है महाकुंभ की वायरल गर्ल "मोनालिसा भोसले" जानिए कैसी है लाइफ

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अब महेश्वर में चर्चा का विषय है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, उसका जीवन कैसे बदला है, जानिए पूरी कहानी।

महेश्वर: महाकुंभ में सुर्खियों में आई मोनालिसा की अब महेश्वर की गलियों में एक नई पहचान बन चुकी है। पहले जिस मोहल्ले में शायद ही कोई खास ध्यान देता था, अब वही जगह मोनालिसा के कारण हर किसी की जुबान पर है। महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा, महाकुंभ के दौरान माला बेचते हुए वायरल हो गई थी, और अब उसके घर पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहता है।

महेश्वर के वार्ड नंबर 9 में रहने वाली मोनालिसा का घर और जीवन

मोनालिसा का घर महेश्वर के वार्ड नंबर 9 में स्थित है, जो सरकार से 20 साल पहले पट्टे पर मिली जमीन पर बना है। इस छोटे से मकान में मोनालिसा का पूरा परिवार रहता है। घर में एक छोटा कमरा, हॉल और किचन है, और यहाँ मोनालिसा के साथ उसके माता-पिता, भाई और दो बहनें रहती हैं। मोनालिसा के पिता जय सिंह भोसले ने इस जगह पर पक्का मकान बनवाया है, और उनका पूरा परिवार पिछले 40 साल से यहां रह रहा है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : अमेरिका से PHD करने वाली लड़की कैसे बन गई साध्वी? जानिए कौन है भगवती सरस्वती?

माला बेचने का व्यवसाय, साधारण जीवन

मोनालिसा के परिवार का मुख्य व्यवसाय माला बेचना है। मेला होते ही यह परिवार उन मेलों में माला बेचने जाता है, और यदि मेला नहीं होता है तो नर्मदा नदी के तट पर माला बेचता है। मोनालिसा के दादा लक्ष्मण भोसले बताते हैं कि उनका परिवार कच्चा माल वाराणसी और हरिद्वार से लाकर माला तैयार करता है और धार्मिक स्थानों पर बेचता है। ओंकारेश्वर, मांडू और महेश्वर में इस परिवार की माला की बिक्री होती है।

अब एक सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया पर छाई मोनालिसा

महाकुंभ के दौरान मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे वह अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी है। अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स वेरिफाइड हो चुके हैं और नए लुक में उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि, इस नई पहचान से परिवार के लोग थोड़े परेशान भी हैं, क्योंकि अब मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने नहीं जाती। उसकी बढ़ती लोकप्रियता ने उसे मीडिया और जनता की नजरों में ला खड़ा किया है, लेकिन उसका जीवन अभी भी अपनी सादगी और मेहनत पर आधारित है।

यह भी पढ़ें : 40 लाख सैलरी-400 कर्मचारियों के थे बॉस, अब महाकुंभ में छा गए MTech बाबा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु
Starlink Deal: PM Modi किसे करना चाहते हैं खुश...Jairam Ramesh ने कर दिया बड़ा दावा
'विपक्ष को क्यों नहीं पचते हैं मोदी', Giriraj Singh ने क्या कहा
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts