यहां रहती है महाकुंभ की वायरल गर्ल "मोनालिसा भोसले" जानिए कैसी है लाइफ

Published : Jan 22, 2025, 01:55 PM IST
Mahakumbh 2025 viral girl monalisa House maheshwar celebrity mala selling social media celebrity

सार

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अब महेश्वर में चर्चा का विषय है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, उसका जीवन कैसे बदला है, जानिए पूरी कहानी।

महेश्वर: महाकुंभ में सुर्खियों में आई मोनालिसा की अब महेश्वर की गलियों में एक नई पहचान बन चुकी है। पहले जिस मोहल्ले में शायद ही कोई खास ध्यान देता था, अब वही जगह मोनालिसा के कारण हर किसी की जुबान पर है। महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा, महाकुंभ के दौरान माला बेचते हुए वायरल हो गई थी, और अब उसके घर पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहता है।

महेश्वर के वार्ड नंबर 9 में रहने वाली मोनालिसा का घर और जीवन

मोनालिसा का घर महेश्वर के वार्ड नंबर 9 में स्थित है, जो सरकार से 20 साल पहले पट्टे पर मिली जमीन पर बना है। इस छोटे से मकान में मोनालिसा का पूरा परिवार रहता है। घर में एक छोटा कमरा, हॉल और किचन है, और यहाँ मोनालिसा के साथ उसके माता-पिता, भाई और दो बहनें रहती हैं। मोनालिसा के पिता जय सिंह भोसले ने इस जगह पर पक्का मकान बनवाया है, और उनका पूरा परिवार पिछले 40 साल से यहां रह रहा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से PHD करने वाली लड़की कैसे बन गई साध्वी? जानिए कौन है भगवती सरस्वती?

माला बेचने का व्यवसाय, साधारण जीवन

मोनालिसा के परिवार का मुख्य व्यवसाय माला बेचना है। मेला होते ही यह परिवार उन मेलों में माला बेचने जाता है, और यदि मेला नहीं होता है तो नर्मदा नदी के तट पर माला बेचता है। मोनालिसा के दादा लक्ष्मण भोसले बताते हैं कि उनका परिवार कच्चा माल वाराणसी और हरिद्वार से लाकर माला तैयार करता है और धार्मिक स्थानों पर बेचता है। ओंकारेश्वर, मांडू और महेश्वर में इस परिवार की माला की बिक्री होती है।

अब एक सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया पर छाई मोनालिसा

महाकुंभ के दौरान मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे वह अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी है। अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स वेरिफाइड हो चुके हैं और नए लुक में उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि, इस नई पहचान से परिवार के लोग थोड़े परेशान भी हैं, क्योंकि अब मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने नहीं जाती। उसकी बढ़ती लोकप्रियता ने उसे मीडिया और जनता की नजरों में ला खड़ा किया है, लेकिन उसका जीवन अभी भी अपनी सादगी और मेहनत पर आधारित है।

यह भी पढ़ें : 40 लाख सैलरी-400 कर्मचारियों के थे बॉस, अब महाकुंभ में छा गए MTech बाबा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं