मैहर गैंगरेप केस: ऑपरेशन के बाद भी सीरियस मासूम, एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली ले जाने की तैयारी

Published : Jul 30, 2023, 10:19 AM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 10:38 AM IST
maihar mp gangrape victim

सार

मध्यप्रदेश के मैहर में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदों ने जो क्रूरता की है उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। मासूम का ऑपरेशन भी कर दिया है, लेकिन अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की पल्स में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है।

सतना. मध्य प्रदेश के मैहर में जिस 12 साल की बच्ची के साथ दरिदों ने हैवानियत की थी, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह पिछले दो दिन से जिंदगी और मौत की जंग लड रही है। 7 डॉक्टर की स्पेशल टीम ने पीड़िता का ऑपरेशन किया है, लेकिन उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। क्योंकि हैवानों ने उसके शरीर के हर पार्ट को जानवरों की तरह काटा जो था।

मैहर गैंगरेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली ले जाने की तैयारी

12 साल की गैंगरेप पीड़िता को रीवा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एडमिट है। उसे आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 7 डॉक्टरों की स्पेशल टीम में उसका ऑपरेशन किया, लेकिन कोई सुधार नहीं है। इसलिए नाबालिग पीड़िता को अब एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली ले जाने की तैयारी है, ताकि उसे बेहतर से इलाज मुहैया कराया जा सके। जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक इस मामले को गंभीरता से देख रही है।

मासूम को एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन किया गया

बता दें कि आरोपियों ने गैंगरेप करने के साथ ही बच्ची के प्राइवेट पार्ट को लकड़ी से जख्मी किया है। इस वजह से मासूम का ऑपरेशन भी बड़ी केयर के साथ किया गया। डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया की मासूम की हालत नाजुक है, इन्फेक्शन का खतरा बढ़ रहा है। इसिलए उसे एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन किया है। इस दौरान एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने मासूम से मुलाकात भी की है। एडीजी की मौजदूगी में ही ऑपरेशन किया था।

बच्ची के दादा और मां ने दरिदों के लिए की फांसी की मांग

बता दें कि इस गैंगरेप की जघन्‍य घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों के नाम रवि चौधरी और अतुल भदोलिया है। वह मैहर में मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वहीं, मंदिर समिति ने दोनों को सेवा समीति से बर्खास्त कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं शिवराज सरकार ने दोनों आरोपियों के घर को बुलडोजर के गिरा दिया है। पीड़िता की मां और दादा ने दोनों आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। कहा फांदी नहीं दी तो वह गला काट देंगे।

पूरी रात मासूम खून से लहूलुहान जंगल में पड़ी रही

बताया जाता है कि आरोपी अतुल बढोलिया को बच्ची उसे पहचानती थी। बच्ची को देखकर वह उसके पास गया और उसे चॉकलेट देने का लालच देकर गुरुवार शाम करीब चार बजे मासूम को जंगल की तरफ ले गया। कुछ देर बाद अतुल का दोस्त रवि चौधरी भी पहुंच गया। यहां दोनों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मासूम चीखती रही और दरिंदें हैवानितत की हद पार करते रहे। गैंगरेप के बाद भी मन नहीं भरा तो हैवनों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में 14 इंच लंबी लकड़ी डाल दी। क्रूरता करने के बाद पीड़ित बच्ची को बीच बारिश में जंगल में मरने के लिए छोड़ दिया। रातभर बच्ची जंगल में तड़पती रही, दर्द से छटपटाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें-MP के मैहर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, मंदिर समीति से लेकर पुलिस का तगड़ा एक्शन

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल