मालवा बनेगा ग्रीन एनर्जी हब, शाजापुर-मक्सी में 8174 करोड़ की इकाइयों का भूमिपूजन

Published : Nov 17, 2025, 11:06 AM IST
Malwa green energy hub Ujjain Shajapur Dewas industrial investment cm mohan yadav

सार

शाजापुर के मक्सी में 8174 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करते हुए CM मोहन यादव ने मालवा को ग्रीन एनर्जी हब बनाने की घोषणा की। 487 करोड़ के विकास कार्य, 15 हजार रोजगार, किसानों को राहत राशि और महिलाओं के लिए नई प्रोत्साहन योजनाओं का ऐलान किया।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मालवा क्षेत्र, जो अपनी मीठी संस्कृति और उपजाऊ मिट्टी के लिए जाना जाता है, अब ग्रीन एनर्जी का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाजापुर, जो सोने और नमकीन के लिए प्रसिद्ध है, अब औद्योगिक विकास के लिए भी पहचान बना रहा है।

उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से उज्जैन-शाजापुर क्षेत्र हरित ऊर्जा उपकरणों का बड़ा उत्पादन केंद्र बनेगा। मक्सी नगर को सेंट्रल इंडिया का ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की योजना है, जिससे किसानों को प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और भंडारण की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री शाजापुर जिले के मक्सी औद्योगिक क्षेत्र के दशहरा मैदान में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

8174 करोड़ की छह औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने मक्सी में कुल 8174 करोड़ रुपये की लागत वाली छह औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें चार इकाइयों का भूमिपूजन और दो का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही उज्जैन से मक्सी तक 38.95 किमी लंबे फोर-लेन रोड (लागत 384 करोड़ रुपये) का भूमिपूजन भी किया गया।

डबल इंजन सरकार से तेज विकास, युवाओं को मिलेंगे अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में परंपराओं की चमक के साथ विकास और समृद्धि का नया युग शुरू हुआ है। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश समृद्धि की निरंतर यात्रा पर है। मक्सी में शुरू हो रही औद्योगिक इकाइयों से मालवा क्षेत्र को नई ऊर्जा और रोजगार मिलेगा।

मक्सी क्षेत्र में विकास का यह बीज भविष्य में हजारों युवाओं को समृद्धि देगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि शाजापुर को औद्योगिक इकाइयों के साथ कई विकास कार्यों की भी सौगात मिली है। आज यहां कुल 487.36 करोड़ रुपये के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया।

8174 करोड़ के निवेश से 15,000 से अधिक रोजगार

छह औद्योगिक इकाइयों के विकास से मक्सी व शाजापुर क्षेत्र में 8174 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा। इससे 15 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति, सुशासन और औद्योगिक विकास का केंद्र बन चुका है। उन्होंने बताया:

  • लाड़ली बहना योजना के तहत 1500 रुपये मासिक सहायता जारी है।
  • रोजगार आधारित उद्योगों में काम करने वाली बहनों को हर महीने 5000 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • दूध उत्पादन को 20% बढ़ाया जाएगा।
  • गाय पालन करने वालों को 40 रुपये प्रति गौ माता अनुदान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गीता जयंती उत्साह से मनाई जाएगी और प्रदेश के नगरों में गीता भवन बनाए जाएंगे।

शाजापुर और उज्जैन में स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि शुजालपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज और शाजापुर में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। जनजातीय कल्याण के लिए छात्रावासों और कन्या शिक्षा परिसरों के नाम महारानी दुर्गावती और महाराजा शंकर शाह पर रखे जाएंगे।

उज्जैन-शाजापुर-देवास बनेगा नया औद्योगिक सर्किट

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन, शाजापुर और देवास मिलकर मध्यप्रदेश का नया औद्योगिक सर्किट बना रहे हैं। यह क्षेत्र ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमई, सप्लाई चेन और खाद्य प्रसंस्करण का महत्वपूर्ण क्लस्टर बन चुका है।

मक्सी में 88 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित औद्योगिक क्षेत्र में 60 से अधिक इकाइयां चल रही हैं, जिनसे 9000 लोगों को रोजगार मिल रहा है। भदौनी-बामनियाखेड़ी-खेरखेड़ी क्षेत्र में विकसित एमएसएमई पार्क में 2500 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, जिससे 4000 नए रोजगार बनेंगे।

किसानों को राहत और भावांतर योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया:

  • प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों को 1802 करोड़ रुपये की राहत राशि दी जा चुकी है।
  • हाल ही में 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये भावांतर राशि हस्तांतरित की गई है।

शाजापुर के लिए 487 करोड़ के विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने जिले में 487.36 करोड़ रुपये के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्य कार्यों में 51.62 करोड़ रुपये की लागत से बने सरदार वल्लभ भाई पटेल सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण प्रमुख है।

किसानों को 39.50 करोड़ की राहत, देव स्थानों की निर्देशिका जारी

सीएम ने 60 हजार से अधिक किसानों को 39.50 करोड़ रुपये राहत राशि सिंगल क्लिक से वितरित की। कार्यक्रम में शाजापुर जिले के 995 देवस्थानों की निर्देशिका जारी की गई। उन्होंने एशियन कूडो चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता छात्रा को सम्मानित किया।

जिन दो बड़ी औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन हुआ

  • Jackson Integrated Solar Ltd: निवेश: 7104.89 करोड़ रुपये
  • Rukmani & Sons: निवेश: 10 करोड़ रुपये

शाजापुर जिले के लिए मुख्यमंत्री की नई घोषणाएं

  • लखुंदर सिंचाई परियोजना को मंजूरी
  • 110 करोड़ से बेरछा-झोकरा-मक्सी सड़क मार्ग का उन्नयन
  • मोहन बड़ोदिया बायपास सहित अन्य सड़कें
  • लखुंदर नदी पर 20 करोड़ का उच्च स्तरीय पुल
  • मतगांव में 315 MPA क्षमता का ग्रिड
  • मक्सी में कौशल विकास लैब
  • नगरपालिका शाजापुर और नगर परिषद मक्सी को 10-10 करोड़ रुपये

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के वक्तव्य

कार्यक्रम को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक अरुण भीमावद और जैक्सन सोलर लिमिटेड के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जैक्सन लिमिटेड ने बताया कि उनकी इकाई जुलाई 2026 तक तैयार हो जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर