मऊगंज हत्याकांड: दुर्गा पूजा में डांस से रोकने पर बेटे, बहू और पोते ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

Published : Oct 02, 2025, 10:17 AM IST
MP Crime News

सार

मऊगंज में दुर्गा पूजा बहू के नृत्य विवाद ने लिया खौफनाक रूप! पिता रामरति विश्वकर्मा को बेटे, पत्नी और पोते ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में दुर्गा पूजा के पंडाल में नृत्य को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार को शर्मसार कर दिया। 62 वर्षीय रामरति विश्वकर्मा की मौत उसके ही परिवार के सदस्यों द्वारा की गई, क्योंकि उन्होंने अपनी बहू को पंडाल में नाचने से रोकने की कोशिश की। यह मामला केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।

कौन थे रामरति और क्यों हुआ यह विवाद?

रामरति विश्वकर्मा मऊगंज के एक सम्मानित परिवार से थे। उनकी बहू ने दुर्गा पूजा पंडाल में नृत्य प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, जिसे रोकने की कोशिश रामरति ने की। इस विरोध ने परिवार में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी। गुस्से में उनके पोते सोनू ने उन पर फावड़ा चला दिया और फिर बेटे वेदप्रकाश और पत्नी ने लकड़ी के डंडों से हमला किया। इस क्रूर वारदात में रामरति की मौके पर ही मौत हो गई।

क्या यह केवल पारिवारिक झगड़ा था या कुछ और?

यह घटना यह सवाल खड़ा करती है कि क्या पारिवारिक विवाद भी हत्या तक पहुंच सकते हैं। क्यों एक साधारण सा नृत्य प्रदर्शन किसी परिवार के लिए इतनी बड़ी समस्या बन गया? क्या समाज में पारिवारिक निर्णयों में बुजुर्गों की राय और युवा स्वतंत्रता के बीच संतुलन खो गया है?

पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी

घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने रामरति की पत्नी, बेटे और पोते को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मामले की त्वरित जांच शुरू कर दी। तीनों को जेल भेज दिया गया। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। गुस्से की वजह से जहां परिवार के बुजुर्ग की जान चली गई, वहीं उसी गुस्से ने घर के तीन सदस्यों को सलाखों के पीछे भेज दिया। इस हत्याकांड से एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां एकसाथ प्रभावित हुई हैं।

मऊगंज जिले में सुरक्षा और कानून का संदेश

पुलिस ने स्पष्ट किया कि परिवार के भीतर भी हिंसा की न किसी को अनुमति है, न इसे नजरअंदाज किया जाएगा। राज्य प्रशासन और पुलिस ने जनता को भरोसा दिलाया कि ऐसे किसी भी हिंसक घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert