Crime Scene Recreated: "सोनम कब लौटी...?": हनीमून मर्डर में सामने आई दिल दहला देने वाली सच्चाई

Published : Jun 18, 2025, 10:28 AM IST

Meghalaya honeymoon murder: हनीमून मर्डर केस में फिर हुआ नया खुलासा! जहां राजा रघुवंशी का शव मिला था, उसी खौफनाक घाटी से बरामद हुआ दूसरा 'दाओ' (धारदार हथियार)। सोनम अचानक लापता... क्या कोई तीसरा शख्स भी शामिल है? पुलिस साजिश की गहराई में।

PREV
110
हनीमून बना खूनी साज़िश: सोनम ने पति को मरवाया, फिर ऐसे हुई गुम

Raja Raghuwanshi murder: मेघालय की खौफनाक घाटियों में एक प्रेम-प्रसंग ने लिया कत्ल का मोड़। इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने ही पति राजा की हत्या का प्लान हनीमून ट्रिप के बहाने रचा। मेघालय की खूबसूरत घाटी में जबड़े तोड़ साजिश को अंजाम दिया गया।

210
दो छुरियां, एक साजिश! SIT को क्राइम सीन पर मिले चौंकाने वाले सुराग

SIT ने क्राइम सीन को रीकंस्ट्रक्ट किया तो सामने आया कि राजा पर एक नहीं, दो धारदार हथियारों से हमला हुआ। दूसरा "दाओ" उसी घाटी से बरामद हुआ जहाँ राजा की लाश मिली थी।

310
राजा पर हमला और सोनम की भागने की कहानी

जैसे ही हत्यारा विशाल सिंह चौहान ने राजा पर छुरी से हमला किया, सोनम वहां से भाग निकली। जब राजा की चीखें थमीं और वह मर चुका था, तभी सोनम वापस लौटी।

410
हत्या का लाइव रीकंस्ट्रक्शन, खुला राज़

SIT ने हत्याकांड का घटनास्थल दोबारा तैयार किया। इस दौरान दूसरा मर्डर हथियार ‘दाओ’ भी मिला। पहले पुलिस को लगा था केवल एक हथियार इस्तेमाल हुआ है।

510
शादी के 12 दिन बाद ही मौत का खेल

राजा-सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। हनीमून के नाम पर 23 मई को मेघालय गए और कुछ ही घंटों में सोनम ने प्रेमी और हत्यारों संग राजा को मरवा दिया।

610
पति को मरवा प्रेमी संग जिंदगी की तैयारी!

सोनम अपने फैमिली बिज़नेस में काम करने वाले अकाउंटेंट राज कुशवाह से प्रेम करती थी। उसी के कहने पर 3 सुपारी किलर से राजा को हटाने की साजिश रची।

710
कबूलनामे ने हिला दिया पूरा केस

11 जून को सोनम ने पुलिस के सामने राजा की हत्या की साजिश स्वीकार की। पांच आरोपी सोनम, राज, आकाश, आनंद और विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

810
भाई बोला- अब बहन नहीं, इंसाफ चाहिए

सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि उन्होंने अब बहन से रिश्ता तोड़ दिया है और वे राजा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं।

910
गुमशुदा से कत्ल तक का पूरा सच

शुरुआत एक ‘लापता जोड़ा’ की खबर से हुई थी। सोनम 8 जून को गाजीपुर थाने में मिली। उसी दिन MP से तीनों हत्यारे भी गिरफ्तार किए गए।

1010
मेघालय की घाटी में दफन एक खौफनाक कहानी

वेई सावडोंग घाटी, जो पहले ट्रैवल स्पॉट थी, अब खौफ का नाम बन गई है। राजा रघुवंशी की हत्या ने रिश्तों, प्यार और साजिश का एक खौफनाक चेहरा दिखा दिया है।

Read more Photos on

Recommended Stories