Meghalaya honeymoon murder: हनीमून मर्डर केस में फिर हुआ नया खुलासा! जहां राजा रघुवंशी का शव मिला था, उसी खौफनाक घाटी से बरामद हुआ दूसरा 'दाओ' (धारदार हथियार)। सोनम अचानक लापता... क्या कोई तीसरा शख्स भी शामिल है? पुलिस साजिश की गहराई में।
हनीमून बना खूनी साज़िश: सोनम ने पति को मरवाया, फिर ऐसे हुई गुम
Raja Raghuwanshi murder: मेघालय की खौफनाक घाटियों में एक प्रेम-प्रसंग ने लिया कत्ल का मोड़। इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने ही पति राजा की हत्या का प्लान हनीमून ट्रिप के बहाने रचा। मेघालय की खूबसूरत घाटी में जबड़े तोड़ साजिश को अंजाम दिया गया।
210
दो छुरियां, एक साजिश! SIT को क्राइम सीन पर मिले चौंकाने वाले सुराग
SIT ने क्राइम सीन को रीकंस्ट्रक्ट किया तो सामने आया कि राजा पर एक नहीं, दो धारदार हथियारों से हमला हुआ। दूसरा "दाओ" उसी घाटी से बरामद हुआ जहाँ राजा की लाश मिली थी।
310
राजा पर हमला और सोनम की भागने की कहानी
जैसे ही हत्यारा विशाल सिंह चौहान ने राजा पर छुरी से हमला किया, सोनम वहां से भाग निकली। जब राजा की चीखें थमीं और वह मर चुका था, तभी सोनम वापस लौटी।