
Meghalaya Murder Case: 11 मई को इंदौर में शादी के बंधन में बंधे राजा रघुवंशी (29) और सोनम (25) 20 मई को हनीमून पर मेघालय पहुंचे। तीन दिन बाद ही 23 मई को यह जोड़ा रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। राजा का शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला, जबकि सोनम यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण करती दिखी।
पुलिस जांच में सामने आया कि तीन हत्यारे — विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी — 19 मई को रात करीब 8:30 बजे गुवाहाटी के एक लॉज के कमरे नंबर 32 में रुके और सुबह 5:30 बजे रवाना हो गए। यहां से वे मेघालय की ओर निकले। खुद को छात्र बताकर ठहरे इन हत्यारों का यहां रुकना हत्या की समयरेखा में अहम जोड़ साबित हुआ।
23 मई को लापता होने से पहले दंपति ने सोहरा के एक होमस्टे में अपना सूटकेस छोड़ा था। जब पुलिस ने इस सूटकेस की तलाशी ली, तो उसमें सोनम का मंगलसूत्र और एक अंगूठी मिली। विवाहित महिला द्वारा ऐसे गहने पीछे छोड़ जाना संदेह की पहली बड़ी वजह बना।
22 मई को बिना बुकिंग के सोहरा पहुंचे दंपति को कोई कमरा नहीं मिला। उन्होंने ट्रेकिंग में बाधा ना आए इसलिए सूटकेस छोड़कर नोंग्रियाट गांव की ओर रुख किया। बताया गया कि वापसी में उन्हें तीन हिंदी बोलने वालों के साथ देखा गया, जो बाद में हत्या में शामिल निकले।
एक टूर गाइड ने बताया कि दंपति के साथ तीन अन्य लोग भी ट्रेक में दिखे थे। पुलिस ने बाद में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा, और तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को गिरफ्तार कर लिया। शिलांग की अदालत ने सभी को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।