Raja Raghuvanshi case: इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर और सुरक्षा गार्ड को क्यों गिरफ्तार किया गया?

Published : Jun 24, 2025, 08:14 AM IST
Sonam Raghuvanshi case

सार

Sonam Raghuvanshi case update: राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस की SIT ने MP से दो और गिरफ्तारियां कीं – एक प्रॉपर्टी डीलर और एक गार्ड। आरोप: किराए के फ्लैट में छुपाया गया हत्या से जुड़ा अहम सबूत। कुल गिरफ्तारियां अब 7, कहानी में नया ट्विस्ट! 

Meghalaya Honeymoon Murder: राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और बड़ा मोड़ सामने आया है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने इस हत्याकांड के सिलसिले में मध्य प्रदेश से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान एक प्रॉपर्टी डीलर और एक सुरक्षा गार्ड के रूप में हुई है। दोनों पर हत्या से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत छिपाने और आरोपियों की मदद करने का आरोप है। इस गिरफ्तारी के बाद इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 7 तक पहुंच गई है।

राजा रघुवंशी की हत्या: शादी के 12 दिन बाद हनीमून पर दर्दनाक अंत

इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से शादी की थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गए। उनका क्षत-विक्षत शव 2 जून को मेघालय के सोहरा क्षेत्र के एक झरने के पास गहरी खाई से बरामद किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा की चाकू मारकर हत्या की थी।

MP से 2 और गिरफ्तार: किराए के फ्लैट में छुपा था सोनम का बॉक्स

मेघालय पुलिस की SIT ने MP के देवास जिले से एक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया, जो हत्या के बाद आरोपी सोनम द्वारा लाए गए एक बॉक्स को किराए के फ्लैट में छिपाकर रखा था। यह फ्लैट इंदौर के हीराबाग कॉलोनी में था और आरोपी विशाल चौहान के नाम से ₹17,000 प्रति माह पर किराए पर लिया गया था। दूसरी गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के एक गांव से हुई, जहां सुरक्षा गार्ड को पकड़ा गया। वह उसी संपत्ति की सुरक्षा में तैनात था, जहां आरोपी ठहरे थे और सबूत छुपाए गए।

बॉक्स में क्या छिपा था? पुलिस सूत्रों का दावा– अहम सुराग मौजूद!

सूत्रों के अनुसार, सोनम द्वारा छिपाए गए बॉक्स में सोने के गहने, कपड़े और हत्या से जुड़े जरूरी दस्तावेज या डिजिटल डिवाइस हो सकते हैं। ये वही सामान था जो सोनम हनीमून के नाम पर साथ लेकर गई थी। माना जा रहा है कि ये सबूत हत्या की साजिश और घटनाक्रम को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।

अब तक की कार्रवाई और केस की गंभीरता

अब तक इस हत्याकांड में सोनम, उसका प्रेमी और अन्य सहयोगियों समेत कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सोनम ने 8 जून को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। जांच जारी है और SIT का दावा है कि जल्द ही और सनसनीखेज खुलासे सामने आ सकते हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश